Bengal Politics: नड्डा के काफिले पर हमला- राज्यपाल ने केंद्र को भेजी रिपोर्ट, डीजीपी-मुख्य सचिव को समन, 19 को बंगाल जाएंगे शाह

Politics: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आंध्र प्रदेश पहुंचे, श्री सैलम स्थित मंदिर में करेंगे पूजा

Image Source: Twitter@Amit Shah

Attack on JP Nadda Convoy in West Bengal: पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर सियासी संग्राम शुरू हो गया है। गुरुवार को कोलकाता के डायमंड हार्बर इलाके में नड्डा के काफिले पर हुई पथराव की घटना को लेकर केंद्र सरकार कड़े एक्शन के मूड में नजर आ रही है। गृह मंत्रालय ने बंगाल के डीजीपी और मुख्य सचिव को 14 दिसंबर को पेश होने का समन भेजा है। वहीं बंगाल के राज्यपाल से रिपोर्ट मांगी गई थी। आज राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गृह मंत्रालय को राज्‍य में कानून-व्‍यवस्‍था के हालात पर रिपोर्ट भेज दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अगले सप्ताह बंगाल का दौरा करेंगे।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा, राज्य में कल हुई घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। वे हमारे लोकतांत्रिक ताने-बाने पर एक धब्बा हैं। उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को शर्मिंदा किया। राज्यपाल ने राज्य की कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, बंगाल में विपक्ष के लिए कोई जगह नहीं बची है। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति लंबे समय से लगातार बिगड़ रही है।

राज्यपाल ने ममता बनर्जी को चेतावनी देते हुए कहा, 'मुख्यमंत्री को आग से नहीं खेलना चाहिए, संविधान का पालन करना चाहिए। भारत की आत्मा और नागरिकता एक है। ये जो खतरनाक खेल है कि कौन बाहरी है और कौन अंदरूनी, आप इसको त्याग दीजिए। आपने संविधान के तहत काम करने की शपथ ली है। अगर आप इस रास्ते से भटकती हैं, तब मेरे दायित्व की शुरुआत होती है।'

19 दिसंबर को बंगाल जाएंगा अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमले के बाद अब अमित शाह भी 19 तारीख को दो दिवसीय बंगाल दौरे पर जाएंगे। इस दौरान शाह बंगाल में तीन अलग-अलग राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article