ATM card services: कैश निकालने के अलावा ATM से कर सकते हैं ये 7 जरूरी काम, जानिए कैसे उठाएं फायदा

ATM card services अब ATM से सिर्फ पैसे नहीं, मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस चेक, फंड ट्रांसफर, मोबाइल नंबर अपडेट जैसे 7 जरूरी काम भी कर सकते हैं। जानिए एटीएम के सभी फीचर्स की जानकारी।

ATM card services

ATM card services: ATM अब सिर्फ पैसे निकालने की मशीन नहीं रह गई है। आजकल के स्मार्ट एटीएम आपको कई सुविधाएं देते हैं जिससे आप बैंक की लंबी लाइनों और फॉर्म भरने की झंझट से बच सकते हैं। आइए जानते हैं ATM से कौन-कौन से काम किए जा सकते हैं:

मिनी स्टेटमेंट (Mini Statement)

अगर आपको अपने खाते की हाल की लेन-देन की जानकारी चाहिए, तो बैंक जाने की जरूरत नहीं। ATM कार्ड लगाइए और मिनी स्टेटमेंट का विकल्प चुनिए। पलक झपकते ही आपको स्टेटमेंट मिल जाएगा।

बैलेंस इन्क्वायरी (Balance Inquiry)

अपने खाते का बैलेंस जानने के लिए भी ATM सबसे आसान तरीका है। कार्ड डालें, बैलेंस चेक का ऑप्शन चुनें और तुरंत जानकारी पाएं। ये सुविधा 24x7 उपलब्ध रहती है।

फंड ट्रांसफर (Fund Transfer)

SBI, PNB जैसे कुछ बैंक एटीएम पर कार्ड-टू-कार्ड फंड ट्रांसफर की सुविधा देते हैं। इसका मतलब है कि आप एक कार्ड से दूसरे कार्ड में सीधे पैसा भेज सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 2000 से ज्यादा का ट्रांजेक्शन करने पर देना पड़ सकता है 18 प्रतिशत जीएसट, जानें कौन होगा प्रभावित

एटीएम पिन बदलना (ATM PIN Change)

अगर आप अपना ATM PIN बदलना चाहते हैं, तो इसके लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं। कार्ड डालें, PIN चेंज ऑप्शन चुनें, OTP से वेरिफाई करें और नया PIN सेट करें।

मोबाइल नंबर अपडेट (Mobile Number Update)

SBI जैसे बैंक अब ATM से ही मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा देते हैं। कार्ड डालें, सेवाओं में जाएं, मोबाइल नंबर अपडेट करें और OTP से कन्फर्म करें।

मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट (Mobile Recharge & Bill Payment)

HDFC, Axis जैसे कुछ हाइटेक एटीएम अब मोबाइल रिचार्ज और बिजली बिल जैसी यूटिलिटी सेवाएं भी देने लगे हैं। इससे आप डायरेक्ट पेमेंट कर सकते हैं।

इनकम टैक्स, फास्टैग और इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट

SBI और कुछ सरकारी बैंकों ने ATM से इनकम टैक्स, FASTag रिचार्ज और बीमा प्रीमियम भरने की सुविधाएं शुरू की हैं। हालांकि, ये सुविधाएं सभी ATM में उपलब्ध नहीं होतीं

यह भी पढ़ें- Flipkart की इस सेल में AC, Fridge, TV और कूलर पर मिल रहा 80% तक का धमाकेदार डिस्काउंट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article