ATM Machin AC : ATM में क्यो लगाया जाता है AC, जानिए बड़ी वजह

ATM Machin AC :  ATM में क्यो लगाया जाता है AC, जानिए बड़ी वजह

ATM Machine AC : जब हमे पैसों की जरूरत पड़ती है, तो हम एटीएम मशीन का उपयोग करते है। क्योंकि एटीएम मशीन ही एक ऐसा साधन है जो हमे 24 घंटे पैसा देता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर एटीएम मशीन में एक-एक, दो-दो एसी क्यों लगे होते है। कई लोगों का मानना है कि एटीएम में लगा एसी लोगों की गर्मी को दूर करने के लिए लगाया जाता है, लेकिन यह पूरी तरह से सही नहीं है। इसके पीछे भी दूसरा मुख्य कारण है। आइए आपको बताते है।

देश में जब चिलचिलाती गर्मी पड़ती है तो एटीएम मशीन के केबिन में लगा एसी हमे गर्मी से राहत देता है। लेकिन एटीएम केबिन में लगा यह एसी हमारी गर्मी को दूर करने के लिए ही नहीं बल्कि एटीएम मशीन की सुरक्षा के लिए भी होता है। जी हां आपको सुनकर हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह सच है। दरअसल, आज के दौर में करीब हर व्यक्ति इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग करता है। जैसे की आज के समय में हर इंसान मोबाइल फोन का उपयोग करता है।

एटीएम की सुरक्षा के लिए होता है एसी

आपने एक बात जरूर नोटिस की होगी कि जब मोबाइल फोन का अधिक उपयोग कर लिया जाता है तो वह काफी गर्म होने लगता है। ऐसे में फोन के गर्म होने पर फोन खराब होने का डर रहता है। ठीक वैसे ही एटीएम मशीन भी एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जो 24 घंटे चालू रहती है। ऐसे में एटीएम मशीन के गर्म होने की संभावना होती है। अगर एटीएम मशीन गर्म होकर खराब हो जाए तो लोगों को दिक्कत का सामना करना होता है। तो इसलिए एटीएम मशीन खराब नहीं हो इसलिए केबिन में एसी लगाया जाता है।

एक पंथ दो काज

एटीएम मशीन के केबिन में एसी लगाने से एक पंथ दो काज वाली बात भी सही साबित होती है। एटीएम केबिन में एसी लगाने से मशीन गर्म होकर खराब नहीं होती है, तो दूसरा फायदा यह होता है कि कैश निकालने आने वाले लोगों को गर्मी से राहत मिलती है। खास तौर पर जब भीषण गर्मी पड़ती है तो एटीएम केबिन में लगा एसी लोगों को राहत देता है और लोग बिना हड़बड़ी के मशीन से नगदी निकाल पाते है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article