एफसी गोवा के सामने एटीके मोहन बागान की चुनौती

चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

मडगांव, 16 जनवरी (भाषा) एफसी गोवा के पास इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सत्र की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचने का शानदार मौका है लेकिन इसके लिए उसे मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान को हराना होगा।

फातोर्दा में रविवार को जीत से एफसी गोवा दूसरे स्थान पर चल रही एटीके मोहन बागान को उसके मौजूदा स्थान से हटा सकती है।

यह मुकाबला काफी रोचक होगा क्योंकि एक टीम का आक्रमण और एक की रक्षात्मक पंक्ति बहुत अच्छी है।

कोच जान फेरांडो ने इस मैच को लेकर कहा, ‘‘कल का मैच अच्छा होगा क्योंकि हमारे पास तीन अंक हासिल करने के अलावा एक टीम के तौर पर सुधार करने का भी मौका होगा। हर मैच महत्वपूर्ण है। एक टीम के तौर पर हमारे लिए तीन अंक लेना बहुत जरूरी है। जैसा कि सब लोग जानते हैं कि हमारा लक्ष्य प्लेआफ है। ’’

वहीं एटीके मोहन बागान के कोच एंटोनियो हबास ने कहा, ‘‘मुम्बई की टीम के साथ क्या होता है हमें इससे मतलब नहीं है। हम क्या कर रहे हैं यह अहम है। हमें पिछले मैच में हार मिली थी और इसने हमारे अंक कम किए थे। हमें अब हर मैच जीतना है। हम पिछले मैच के बारे में नहीं सोच रहे। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article