नार्थईस्ट यूनाइटेड हराकर फिर शीर्ष पर पहुंचा एटीके मोहन बागान

मडगांव, तीन जनवरी (भाषा) एटीके मोहन बागान ने रविवार को यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में नार्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 2-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सत्र की अंक तालिका में फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया ।
एक दिन पहले ही मुम्बई सिटी एफसी ने उसे इस स्थान से हटाया था लेकिन मौजूदा चैम्पियन नौ मैचों में 20 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया। मौजूदा सत्र में दूसरी हार का सामना कर रहे नार्थईस्ट यूनाइटेड के नाम नौ मैचों से 11 अंक हैं और वह अंक तालिका में छठे स्थान पर है।
फिजी के स्ट्राइकर रॉय कृष्णा ने मैच के 51वें मिनट में हेडर से गोल कर एटीके मोहन बागान का खाता खोला। इसके छह मिनट में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के कप्तान बेंजामिन लाम्बोट ने आत्मघाती गोल कर उनकी बढ़त को 2-0 कर दिया।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर