सिंधिया पर वादा खिलाफी का लगाया आरोप, अतिथि शिक्षक अब BJP को हराने का करेंगे काम!

ग्वालियर: मध्य प्रदेश में उपचुनाव होने वाले हैं और बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। हाल ही में बीजेपी के दो विधायक कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं इसी बीच अतिथि शिक्षकों ने भी उपचुनाव में बीजेपी का विरोध करने का फैसला लिया है।
दरअसल, रविवार को नियमितीकरण की मांग को लेकर मुखर हुए अतिथि शिक्षकों ने उपचुनाव में बीजेपी का विरोध करने का फैसला लिया है। नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक फूलबाग पर धरना देंगे। इतना हीं नहीं अतिथि शक्षकों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया है।
अतिथि शिक्षकों का कहना- हमारे हक में सड़कों पर उतरे सिंधिया
अतिथि शिक्षकों की सिंधिया से मांग है कि वे ‘अतिथि शिक्षकों के हक में सड़कों पर उतरें, वरना अतिथि शिक्षक 28 सीटों पर बीजेपी को हराने का काम करेंगे।
Share This
0 Comments