भोपाल। अपनी मांगों को लेकर कई बार प्रदर्शन कर चुके अतिथि शिक्षक एक बार फिर जेल भरो आंदोलन करेंगे। बताया जा रहा है कि अतिथि शिक्षक कल यानी शिक्षक दिवस के मौके पर आंदोलन करेंगे। इस कड़ी में ग्वालियर में भी 2 हजार से ज्यादा अतिथि शिक्षक अपनी गिरफ्तारी देंगे। संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले आंदोलन करेंगे। शिक्षक संघ ग्वालियर के मेला ग्राउंड में पैदल मार्च निकालेंगे और लक्ष्मी बाई समाधि स्थल पर गिरफ्तारी देंगे।
सरकार लगातार अनदेखा कर रही
शिक्षक संघ का कहना है कि हमारी मांगों को सरकार लगातार अनदेखा कर रही है। अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर कई बार प्रदेश के सीएम और मंत्रियों से मांग की है ,लेकिन उसके बाद भी इन अतिथि शिक्षकों की मांगे अधूरी ही रही। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
सिर्फ घोषणा और आश्वासन दिया
अतिथि शिक्षक अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर लंबे समय से संघर्षरत है। नियमितीकरण को लेकर कई बार अतिथि शिक्षकों ने भूख हड़ताल, धरना प्रदर्शन और जल सत्याग्रह आंदोलन करने के बाद भी पूर्व की और वर्तमान सरकार ने कोई सकारात्मक निर्णय अतिथि शिक्षकों के हित में नहीं लिया। अतिथि शिक्षक संघ का कहना है कि अतिथि शिक्षकों ने हमेशा प्रदेश सरकार की शिक्षा व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने आज तक अतिथि शिक्षकों को नियमित करने के संबंध में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया, सिर्फ घोषणा और आश्वासन दिया।
अतिथि शिक्षकों ने आत्महत्या कर लिया
अतिथि शिक्षक संघ का कहना है कि कोरोना वैश्विक महामारी में लाकडाउन के दौरान और भी ज्यादा कमजोर हो गई है। जिससे अतिथि शिक्षकों को अपने परिवार का भरण पोषण कर पाना मुश्किल हो रहा है। आर्थिक तंगी की वजह से कुछ अतिथि शिक्षकों ने आत्महत्या कर लिया।