Mafia Atiq Ahmed Son Ali: नैनी जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे के बैरक से मिली नकदी, नपे डिप्टी जेलर

UP Prayagraj Mafia Atiq Ahmed Son Naini Jail Barrack Raid Update; प्रयागराज की नैनी जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की बैरक से रुपये नकद मिलने से हड़कंप मच गया

Atiq Ahmed Son Naini Jail Barrack Raid Jailor Prayagraj News zxc

हाइलाइट्स

  • अली अहमद की बैरक से 1100 रुपये नकद बरामद
  • नैनी जेल के दो अधिकारी सस्पेंड, जांच के आदेश
  • उमेश पाल केस में आरोपी अली जेल से चला रहा गैंग

Cash found with Atiq Ahmed Son: प्रयागराज (UP News): माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की बैरक से मंगलवार को नकदी बरामद होने के बाद नैनी सेंट्रल जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। रूटीन चेकिंग पर पहुंचे जेल डीआईजी राजेश श्रीवास्तव ने हाई सिक्योरिटी बैरकों की तलाशी के दौरान अली अहमद की बैरक से 1100 रुपये नकद बरामद किए। जेल नियमों के तहत कैदी नकदी नहीं रख सकते, ऐसे में यह गंभीर सुरक्षा चूक मानी जा रही है।

कौन है अली अहमद?

अली अहमद, अतीक अहमद का बेटा है और उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है। रंगदारी मांगने के एक मामले में सरेंडर करने के बाद से वह जेल में बंद है। उसके खिलाफ आरोप है कि वह जेल के अंदर से ही अतीक के गैंग IS-227 का संचालन कर रहा है। अतीक अहमद और उसके भाई की मौत के बाद अली को गैंग की कमान संभालने वाला प्रमुख माना जा रहा है।

कैसे पहुंचे रुपये अली के पास?

जेल अधीक्षक रंग बहादुर के अनुसार, अली अहमद से मिलने आए एक मुलाकाती ने उसे 1100 रुपये दिए थे। ये रुपये जेल के अंदर कूपन खरीदने के लिए थे, लेकिन अली ने कूपन न खरीदकर नकदी अपने पास छिपा ली। जेल में बंदियों को केवल कूपन से ही सामान खरीदने की अनुमति होती है, नकदी रखना पूरी तरह प्रतिबंधित है।

कार्रवाई शुरू, दो अधिकारी सस्पेंड

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डिप्टी जेलर कांति देवी और हेड वार्डर संजय द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही डीआईजी ने जेलर, डिप्टी जेलर और अन्य स्टाफ की भूमिका की जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच में यह पता लगाने की कोशिश होगी कि कहीं अली अहमद को मिली इस सुविधा में जेल स्टाफ की मिलीभगत तो नहीं थी।

कौन है अली अहमद?

अली अहमद, अतीक अहमद का बेटा है और उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है। रंगदारी मांगने के एक मामले में सरेंडर करने के बाद से वह जेल में बंद है। उसके खिलाफ आरोप है कि वह जेल के अंदर से ही अतीक के गैंग IS-227 का संचालन कर रहा है। अतीक अहमद और उसके भाई की मौत के बाद अली को गैंग की कमान संभालने वाला प्रमुख माना जा रहा है।

Hardoi News: हरदोई में LOVER के साथ पत्नी को देख गुस्साए पति ने दांत से काटकर अलग कर दी नाक, आरोपी गिरफ्तार 

UP Hardoi Husband Vs Wife Lover Surpanakha Nose Cut Case zxc

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी के अवैध संबंधों से नाराज पति ने उसे सबक सिखाने के नाम पर नृशंसता की सारी हदें पार कर दीं। पत्नी जब अपने प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंची, तभी गुस्साए पति ने वहां पहुंचकर दांतों से उसकी नाक काट ली और मौके से फरार हो गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article