/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-147-1.jpg)
उत्तरप्रदेश । Atiq Ahmad In Prayagraj इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर प्रयागराज के चर्चित हत्याकांड उमेश पाल के मामले में अहमदाबाद के साबरमती जेल से माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज ले जाया जा रहा है। जहां पर झांसी पुलिस लाइन में एक घंटा 21 मिनट रुकने के बाद अतीक अहमद का काफिला प्रयागराज के लिए रवाना हुआ। दोपहर तक प्रयागराज पहुंचने की संभावना है।
जानें मीडिया से क्या बोला अतीक
यहां पर मीडिया के सामने माफिया अतीक अहमद ने कहा कि, 'आपकी वजह से मैं सुरक्षित हूं। मैंने वहां से कोई फोन नहीं किया, वहां पर जैमर लगे हुए हैं। मैंने जेल से कोई साजिश नहीं रची। 6 साल से मैं जेल में हूं। मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है।'' मैं जेल में था, मुझे इसके (उमेश पाल हत्याकांड) बारे में क्या पता। कोई सवाल कर रहा था कि माफियागिरी समाप्त हो गई। माफियागिरी तो पहले ही समाप्त हो गई। अब तो रगड़ा जा रहा है।"
अरशद को लेकर पुलिस पहुंची बरेली जेल
आपको बताते चलें कि, अतीक के भाई अशरफ को भी इसी केस में पुलिस बरेली से प्रयागराज लाएगी। इसके लिए प्रयागराज पुलिस की एक टीम बरेली जेल पहुंच गई है। ​​​​​​दोनों भाइयों को आज CJM कोर्ट में पेश किया जा सकता है। जहां पुलिस वारंट बी के तहत कोर्ट में रिमांड अर्जी के तहत उसकी रिमांड मांगेगी।
पढ़ें ये खबर भी- https://bansalnews.com/s-atiq-ahmad-being-brought-again-from-sabarmati-jail-to-prayagraj-plt/
देखें ये वीडियो-
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us