पड़ोसी से झगड़ा करने को लेकर पार्टी के पदाधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज होने पर मिलने गए आठवले -

पड़ोसी से झगड़ा करने को लेकर पार्टी के पदाधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज होने पर मिलने गए आठवले

ठाणे (महाराष्ट्र), 31 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री एवं आरपीआई (ए) प्रमुख रामदास आठवले अपनी पार्टी के एक पदाधिकारी के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज होने के बाद उनसे मिलने कल्याण गये और इस बारे में उनके साथ चर्चा की। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार के यह जानकारी दी।

सहायक पुलिस आयुक्त (कल्याण) अनिल पवार ने बताया कि आठवले बुधवार को पार्टी के उपाध्यक्ष दयाल बहादुरे से मिले, जिनके खिलाफ ठाणे नगर के कडकपाडा पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।

थाने के वरिष्ठ निरीक्षक ए एच पवार ने बताया कि बहादुरे के परिवार के सदस्यों और उनके एक पड़ोसी के बीच एक आवासीय परिसर में कुछ मुद्दों को लेकर अक्सर ही झगड़ा हुआ करता था। इस सिलसिले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हे।

उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों शिकायतों की जांच कर रही है।

वहीं, एसीपी ने बताया कि आठवले, बहादुरे से मिलने आए थे और इस विषय पर चर्चा की।

भाषा सुभाष माधव

माधव

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password