Advertisment

Atal Pension Yojana : अटल पेंशन प्लान लेने का आखिरी मौका, 1 अक्टूबर से इनके लिए बंद हो जाएगी स्कीम!

Atal Pension Yojana : अटल पेंशन प्लान लेना का आखिरी मौका, 1 अक्टूबर से इनके लिए बंद हो जाएगी स्कीम! atal-pension-yojana-last-chance-to-take-atal-pension-plan-plan-will-be-closed-for-these-people-from-1st-october-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Atal Pension Yojana : अटल पेंशन प्लान लेने का आखिरी मौका, 1 अक्टूबर से इनके लिए बंद हो जाएगी स्कीम!

नई दिल्ली। अटल पेंशन स्कीम भारत सरकार Atal Pension Yojana की एक गजब की स्कीम है। जिसका finence news फायदा कई लोग ले रहे हैं। life style वैसे तो ये स्कीम अभी चालू हैं लेकिन hindi news कुछ खास लोगों के लिए इसे इसी महीने के business आखिरी तक बंद कर दिया जाएगा। यानि 1 अक्टूबर से इस स्कीम का लाभ नहीं उठाया जा सकेगा। आपको बता दें जो लोग टैक्स पे करते हैं उनके लिए सरकार द्वारा ये स्कीम एक विशेष समय के लिए खोली गई थी। जो 30 सितंबर तक ही जारी रहेगी। इसके बाद अगले महीने यानि 1 अक्टूबर से इसे बंद कर दिया जाएगा।

Advertisment

टैक्स वालों के लिए 30 सितंबर आखिरी मौका - 30 september last date for atal pension scheme 
अगर आप टैक्स चुकाते हैं और 60 वर्ष की उम्र के बाद बुढ़ापे में घर बैठे 5 हजार की पेंशन पाना चाहते हैं तो आपके पास इस महीने 30 सितंबर तक का मौका है। जी हां इसके लिए आप 30 सितंबर तक अटल पेंशन प्लान के लिए आवेदन कर दें। आपको बता दें 1 अक्टूबर से ऐसे लोगों के लिए अकाउंट बंद कर दिय जाएगा।

उम्र के हिसाब से जमा करनी होती है किस्त - 
आपको बता दें इस स्कीम में उम्र के हिसाब से स्कीम का पैसा जमा करना होता हैं। अटल पेंशन योजना को भारत सरकार द्वारा साल 2015 में शुरू किया गया था। इस स्कीम में भारत का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है। अटल पेंशन योजना में केवल 18 से 40 साल के बीच के नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं। अगर आप 18 साल की उम्र में इस स्कीम में अपना रजिस्ट्रेशन कराते हैं। ऐसे में आपको हर महीने 210 रुपये का निवेश इसमें करना है। 60 वर्ष उम्र हो जाने पर आपको हर महीने 5 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी। किसी कारण वश स्कीम के बीच में ही लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है उस कंडीशन में उसकी पत्नी के नाम पर स्कीम को आगे चालू रखा जा सकता है।  हालांकि इस योजना में पेंशन की राशि लाभार्थी द्वारा किए गए निवेश और उसकी आयु को निर्धारित करके की जाती है।

ऐसे ले सकते हैं लाभ -

इसमें लगने वाले दस्तावेजों में आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पहचान पत्र, बैंक खाता विवरण, बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है  स्थाई पते का प्रमाण, पासपोर्ट साइज फोटो का होना जरूरी है। अटल पेंशन प्लान लेने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसकी ज्यादा जानकारी के लिए की साइट https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.htm पर विजिट किया जा सकता है।

Advertisment
Atal Pension Yojana utility news utility news in hindi atal pension yojana benefits atal pension yojana benefits in hindi atal pension yojana documents required atal pension yojana in hindi atal pension yojana registration process अटल पेंशन योजना अटल पेंशन योजना के लाभ
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें