Atal Jayanti : प्रधानमंत्री मोदी ने अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि , उनकी देश सेवा हम सभी के लिए प्रेरणा है

Atal Jayanti : प्रधानमंत्री मोदी ने अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि , उनकी देश सेवा हम सभी के लिए प्रेरणा है

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन भारत को मजबूत और विकसित बनाने के लिए समर्पित कर दिया। मोदी ने एक ट्वीट किया, ‘‘आदरणीय अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।

नब्बे के दशक में वह पार्टी का मुख्य चेहरा बनकर उभरे

’’उन्होंने वाजपेयी के योगदान की सराहना करते हुए कहा, ‘‘अटल जी की जयंती पर उन्हें याद कर रहा हूं। उनकी देश सेवा हम सभी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने भारत को मजबूत और विकसित बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों ने लाखों भारतीयों के जीवन को प्रभावित किया।’’उल्लेखनीय है कि वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कामयाबी के शिखर पर ले जाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। नब्बे के दशक में वह पार्टी का मुख्य चेहरा बनकर उभरे और केंद्र में पहली बार भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनी। प्रधानमंत्री के तौर पर वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान देश में उदारीकरण को बढ़ावा मिला और बुनियादी ढांचे तथा विकास को गति मिली।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password