नयी दिल्ली। Aswini Bhatia Join SEBI पूंजी बाजार नियामक सेबी ने बुधवार को कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पूर्व प्रबंध निदेशक अश्विनी भाटिया ने उसके पूर्णकालिक सदस्य के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बयान में कहा कि भाटिया उसके पूर्णकालिक सदस्य के तौर पर ऋण एवं हाइब्रिड प्रतिभूति विभाग, वैकल्पिक निवेश कोष एवं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक विभाग, बाजार मध्यवर्ती नियमन एवं निगरानी विभाग, निगम वित्त जांच विभाग और निवेशक सहायता एवं शिक्षण कार्यालय का जिम्मा संभालेंगे।
भाटिया के अलावा एस के मोहंती और अनंत बरुआ भी सेबी के पूर्णकालिक सदस्य हैं। इसके पहले भाटिया एसबीआई के प्रबंध निदेशक रह चुके हैं। उसके पहले वह एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी के रूप में तैनात थे।