/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/bvcccccccccccccx.jpg)
Astronaut In Bride's Costume: इन दिनों सोशल मीडिया में एक पोस्ट वायरल हो रही है। जिसमें दुल्हन की ड्रेस में अंतरिक्ष महिला यात्री दिखाई दे रही है। अंतरिक्ष यात्री दुल्हन के वेशभूषा में यह पोस्ट आर्टिस्ट जयेश सचदेव ने शेयर की है और डिजाइन एजेंसी कर्क बॉक्स के पेज पर भी शेयर की गई है। बता दें कि ये तस्वीर (AI) विज़ुअल्स की मदद से तैयार किया गया है, जिसमें दुल्हन को अंतरिक्ष यात्री की तरह दिखाया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा,"एस्ट्रोनॉट ब्राइडल कॉउचर वीक फैशन है।
फोटो में महिला अंतरिक्ष यात्री को दुल्हन के रूप में दिखाया गया है। (AI)मॉडल को फूलों और गहनों से अंतरिक्ष यात्री को सजाया गया है। उनमें से एक हाथ में हेलमेट लिए हुए भी नजर आ रही है। फोटो देखने से पहले आप ये जान ले कि आखिर (AI)मॉडल क्या होता है।
क्या है (AI)आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस?
AI एक ऐसी मशीन है,जो खुद किसी बात का विश्लेषण कर निर्णय लेने में सक्षम होता है।अगर आसान भाषा में कहें तो आर्टिफिशियल-इंटेलिजेंस-का दिमाग है। जिसकी मदद से वे सोच-समझकर निर्णय ले सकती हैं और बिना किसी मदद के स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकती है। यानि कि जिस तरह इंसान अपने दिमाग की मदद से किसी भी समस्या का हल ढूँढ लेते है वैसे ही (AI) की मदद से मशीनें भी अपनी समस्याओं को खुद हल कर सकती हैं।
इंटरनेट यूजर्स कर रहे कमेंट
एक यूजर ने लिखा,"इसे बहुत पसंद है। एक महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष यात्री के रूप में इस तरह का प्रतिनिधित्व वास्तव में कमाल का है। कला के इन कार्यों को बनाने के लिए धन्यवाद। "यह नासा में स्टार प्लस बहू की तरह लगता है। दूसरे ने मजाक में कहा- मुझे लगता है कि यह कहता है कि आपको मानकों तक सीमित होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप एक दुल्हन हैं,आप अभी भी अंतरिक्ष के रूप में बड़ा सपना देख सकती हैं और एक अंतरिक्ष यात्री बन सकती हैं, जबकि एक और अन्य ने कहा, "दिमाग-उड़ना और सही मायने में इस दुनिया से बाहर है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us