Professor Bharti 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, इन दो राज्यों में निकली बंपर भर्ती

Assistant Professor Bharti 2024: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इन दो राज्यों में भर्ती निकली है।

Professor Bharti 2024

Professor Bharti 2024

Assistant Professor Bharti 2024: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने राज्य शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद विभाग, अरुणाचल प्रदेश सरकार में लेक्चरर (DIET) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

वहीं नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, अगरतला ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकाली है. ये पद ग्रेड वन और ग्रेट 2 के लिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो एनआईटी अगरतला के इन पदों पर आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.

भर्ती से जुड़ी जरूरी तारीखें

अरुणाचल प्रदेश सरकार में लेक्चरर के रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 4 सितंबर 2024 तय की गई है.

एनआईटी अगरतला के इन पदों पर आवेदन 21 अगस्त से हो रहे हैं और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 अगस्त 2024 है.

इतने पदों पर होगी भर्ती

अरुणाचल प्रदेश सरकार में लेक्चरर के इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 25 रिक्त पदों को भरा जाएगा.

एनआईटी अगरतला के इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 47 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी.

इन पदों पर होगी भर्ती

अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने राज्य शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद विभाग, अरुणाचल प्रदेश सरकार में लेक्चरर (DIET) के पदों पर भर्ती निकाली है।

एनआईटी अगरतला के इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से केमिकल इंजीनियरिंग, बायो इंजीनियरिंग, केमेस्ट्री,  मैथमेटिक्स, फिजिक्स, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस जैसे कई विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर का चुनाव किया जाएगा.

जरूरी शैक्षणिक योग्यता

अरुणाचल प्रदेश सरकार में लेक्चरर के इस भर्ती अभियान में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE) के मानदंडों के अनुसार डी.एल.एड. में शिक्षक शिक्षकों के पास सामाजिक विज्ञान/मानविकी/विज्ञान/गणित/भाषा में 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री और 50% अंकों के साथ एम.एड. या 50% अंकों के साथ एम.ए. (शिक्षा) होना चाहिए.

एनआईटी अगरतला के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में कम से कम 55% मार्क्स के साथ मास्टर्स की डिग्री ली हो. इसके साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट ने यूजीसी नेट या सीएसआईआर नेट या फिर एसएलईटी या फिर स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट में से कोई एक परीक्षा पास की हो. पीएचडी करने वाले कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकते हैं.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

अरुणाचल प्रदेश सरकार में लेक्चरर के इस भर्ती अभियान में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि अरुणाचल प्रदेश अनुसूचित जनजाति (APST) उम्मीदवारों को 150 रुपये का शुल्क अदा करना होगा.

एनआईटी अगरतला के पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ₹1000 शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को ₹500 शुल्क देना होगा और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है.

ये भी पढ़ें: IRCTC International Tour Packages: सिंगापुर-मलेशिया का सबसे सस्ता ट्रिप, पैकेज में रहने से लेकर खाने-पीने तक की सारी सुविधाएँ

MP Job Bharti 2024: मध्य प्रदेश की इस बैंक में निकली भर्ती, 1 लाख 40 हजार से ज्यादा है महीने की सैलरी, ऐसे करें आवेदन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article