ACB Raid in CG Balrampur: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में जिले में एक बाबू को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा है। वाड्रफनगर विकासखंड शिक्षा कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 के बाबू गौतम सिंह ने रिश्वत की मांग की थी।
इस बाबू गौतम सिंह ने विभाग के ही एक चपरासी नितेश पटेल से रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत करने के बाद एसीबी ने 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए बाबू को अरेस्ट किया है।
जानकारी के अनुसार बलरामपुर (ACB Raid in CG Balrampur) जिले के वाड्रफनगर विकासखंड शिक्षा कार्यालय में गौतम सिंह सहायक ग्रेड 2 के पद पर पदस्थ हैं। गौतम सिंह स्थापना शाखा में कार्यरत हैं।
इसी विभाग में नितेश पटेल चपरासी हैं। इसी चपरासी से बाबू ने रिश्वत की मांग की। इस पर चपरासी ने इसकी शिकायत एसीबी आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो में कर दी। एसीबी ने इस शिकायत की जांच की तो यह सही पाई गई।
बाबू को ट्रैप करने बनाया प्लान
एसीबी ने बाबू को ट्रैप (ACB Raid in CG Balrampur) करने के लिए प्लान बनाया। इसके बाद चपरासी को 12 हजार रुपए रंग लगे हुए दिए। प्लान के मुताबिक चपरासी ने बाबू के द्वारा बताए गए पते पर पहुंचकर 12 हजार रुपए की रिश्वत दी। मभी एसीपी की टीम ने रंगे हाथो बाबू को चपरासी से रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। इस मामले में एसीबी बाबू से पूछताछ कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: भूपेश बघेल बनेंगे राष्ट्रीय महासचिव? छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यकारिणी में भी होंगे बदलाव