JAMMU & KASHMIR ELECTIONS: इस साल नवंबर-दिसंबर में जम्मू-कश्मीर में चुनाव होंगे । यहाँ चुनाव कराए जाने के लिए चुनाव आयोग ने तैयारी भी शुरू कर दी है।
जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर कुछ बदलाव सामने आए हैं। आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर मे यह पहला विधानसभा चुनाव होगा। अब तक राज्य में सरकार का कार्यकाल विशेष प्रावधान के तहत 6 साल का था परन्तु अब प्रदेश में बनने वाली सरकार का कार्यकाल 5 साल का ही होगा। जम्मू-कश्मीर में परिसीमन का काम पूरा हो चुका है। संशोधित मतदाता सूची 31 अक्टूबर तक जारी की जा सकती है। मतदान केंद्र फाइनल करने का काम भी अंतिम चरण में है। अगले महीने तक इसे भी पूरा कर लिया जाएगा ।
जम्मू-कश्मीर में 90 सीटों की विधानसभा
पहले जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को मिलाकर विधानसभा में कुल 87 सीटें हुआ करति थीं । इसमें 4 सीटें लद्दाख और बाकि जम्मू-कश्मीर कि थी। लेकिन लद्दाख को अलग केंद्र बनाने के बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कुल 83 सीटें रह गई थीं। परिसीमन के बाद 7 सीटें बढ़कर कुल सीटों की संख्या 90 हो गई है। इसमें जम्मू में 43 और कश्मीर में 47 विधानसभा क्षेत्र बनाए गए हैं। 9 सीटें अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए रिजर्व हैं।
जाने कैसे होगा बदलाव
कुल 7 सीटें बढ़ी
जम्मू में सीटें बढ़कर 37 से 43 हो गई और कश्मीर में सीटें बढ़कर 46 से 47 हो गई हैं । जम्मू में 6 और कश्मीर में 1 सीट बढ़ाई गई ।