Advertisment

Assembly Election Dates :बंगाल में होगा 8 चरणों में मतदान, पांच प्रदेशों में इस तारीख से शुरू होंगे चुनाव, 2 मई को आएंगे नतीजें

नई दिल्ली। चुनाव आयोग (Election Commission ) ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Elections of Five States) की तारीख की घोषणा शुक्रवार को कर दी है.

author-image
Bansal News
Assembly Election Dates :बंगाल में होगा 8 चरणों में मतदान, पांच प्रदेशों में इस तारीख से शुरू होंगे चुनाव, 2 मई को आएंगे नतीजें

नई दिल्ली। चुनाव आयोग (Election Commission ) ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Elections of Five States) की तारीख की घोषणा शुक्रवार को कर दी है. इसके साथ ही पांच प्रदेशों पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के 824 विधानसभा सीटों पर 18.6 करोड़ मतदाता मतदान करेंगें CEC सुनील अरोड़ा ने बताया कि सभी चुनाव अधिकारियों का टीकाकरण होगा। चुनाव आयोग ने असम में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। असम में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे। 27 मार्च को पहले चरण, 6 अप्रैल को तीसरा चरण और 2 मई को नतीजों का ऐलान किया जाएगा।

Advertisment

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 6 अप्रैल को होंगे और मतगणना 2 मई को होगी

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि असम में 2016 विधानसभा चुनाव में 24,890 चुनाव केंद्र थे, 2021 में चुनाव केंद्रों की संख्या 33,530 होगी। तमिलनाडु में 2016 विधानसभा चुनाव में 66,007 चुनाव केंद्र थे, 2021 में चुनाव केंद्रों की संख्या 88,936 होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि असम विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होंगे। प्रथम चरण का मतदान- 27 मार्च, दूसरे चरण का मतदान- 1 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान 6 अप्रैल को होगा। मतगणना 2 मई को होगी। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 6 अप्रैल को होंगे और मतगणना 2 मई को होगी।

मतगणना 2 मई को होगी

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि केरल में पहले 21,498 चुनाव केंद्र थे, अब यहां चुनाव केंद्रों की संख्या 40,771 होगी। पश्चिम बंगाल में 2016 में 77,413 चुनाव केंद्र थे अब 1,01,916 चुनाव केंद्र होंगे। केरल विधानसभा चुनाव 6 अप्रैल को होंगे। मतगणना 2 मई को होगी। वहीं पुडुचेरी में चुनाव 6 अप्रैल को होंगे यहां भी मतगणना 2 मई को होगी।

मतदान- 29 अप्रैल को होगा
पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होगा। पहला चरण- 27 मार्च को होगा, दूसरा- 1 अप्रैल, तीसरा- 6 अप्रैल, चौथा- 10 अप्रैल, पांचवां चरण- 17 अप्रैल, छठा चरण- 22 अप्रैल, सातवां चरण- 26 अप्रैल, आठवें चरण का मतदान- 29 अप्रैल को होगा।

Advertisment
News Election Commission Bengal assembly elections KERALA WEST BENGAL assembly election dates Election Commission news Assam Tamil Nadu Date voting 8 phases all election officials Assembly Election Dates news Assembly Election Dates news today Assembly elections of five states assembly seats elections in five states five states on Friday. CEC Sunil Arora in five states results will come on May 2
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें