Assembly Election 2023: बहुजन समाज पार्टी विधायक रहली विधानसभा से लड़ेगी चुनाव, पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव को चुनौती !

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 में है लेकिन चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा अभी से होने लगी है। ताजा बयान बहुजन समाज पार्टी विधायक रामबाई का आया है। रामबाई सागर जिले के रहली विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि मुझे यहां की जनता चुनाव लड़ने के लिए कह रही है। जनता इतना कह रही है तो समय आएगा तो जरूर लड़ेगे। रामबाई वर्तमान में दमोह के पथरिया विधानसभा सीट से विधायक हैं ।
विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी स्तर पर तैयारी करना शुरू कर दिए हैं। लेकिन बहुजन समाज पार्टी की ओर से ऐसी कोई तैयारी होते नहीं दिखी है। इस बयान के पहले विधायक रामबाई क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर अतिथि शामिल हुईं। जहां उन्होंने क्रिकेट भी खेला। इसके बाद मंच पर खड़े होकर जनता से पूछा क्या..आप लोग चाहते हो मैं रहली विधानसभा से चुनाव लडू? जिसका लोगों की ओऱ से हां में जबाब आया।
सागर जिले के रहली विधानसभा में अभी प्रदेश के पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव विधायक है। मंत्री गोपाल भार्गव को माल दे पाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह यहां की जनता तय करेगी। हम मात देने की सोच लेकर नहीं लड़ रहे हैं। हमारी खुद की सोच है जीत-हार परिणाम है, कोशिश करना हमारा काम है।
0 Comments