हाइलाइट्स
-
नर्मदा पाइप लाइन चेक करने गए थे अधिकारी
-
मकानी में तराई के पानी के छीटें अफसरों पर गिरे
-
बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने मारपीट की
Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम के असिस्टेंट इंजीनियर और लाइनमैन के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपियों ने मारपीट के साथ-साथ लाइनमैन पर पिस्टल भी अड़ा दी और कपड़े भी फाड़े।
घटना के बाद अधिकारियों समेत कई कर्मचारियों ने थाने जाकर दो युवकों पर एफआईआर दर्ज कराई है। घटना के बाद से आरोपी फरार है।
खजराना (Indore News) थाना प्रभारी सुजित श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि मामले में फरियादी पंकज दहायत की शिकायत पर सरकारी काम में बाधा डालने समेत मारपीट की धाराओं में आरोपी रितेश करोसिया और रितिक पर केस दर्ज किया है।
घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मकान पर तराई का पानी अफसरों पर गिरा, विवाद
जानकारी के अनुसार निगम (Indore News) के नर्मदा प्रोजेक्ट के सहायक यंत्री पंकज दहायत और लाइनमैन कैलाशपुरी इलाके में निरीक्षण करने के लिए गए थे।
इस दौरान उन्होंने कैलाशपुरी इलाके में नर्मदा पाइप लाइन का प्रेशर चेक किया। वहीं पास में निर्माणाधीन मकान पर पानी से तराई की जा रही थी। तराई के दौरान पानी के छींटे जाकर अफसरों पर पड़े।
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर बहस हो गई। दो युवकों ने इंजीनियर और लाइनमैन पर हमला (Indore News) कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने लाइनमैन पर पिस्टल अड़ा दी और जान से मारने की धमकी दी।
ये खबर भी पढ़ें: इंदौर मंडी भाव: सोया और पाम तेल की कीमतों में आई गिरावट, देसी-काबुली चने में भी मंदी, जानें बाजार भाव
तराई रोकने की बात पर किया हमला
फरियादी पंकज दहायत ने पुलिस को बताया कि निगम (Indore News) की टीम कैलाशपुरी में नर्मदा पाइप लाइन चेक करने पहुंची थी। पास ही कुछ महिलाएं मकान की तराई का काम कर रही थीं।
पानी के छींटे अफसर और लाइनमैन पर आ रहे थे। मना करने पर महिलाओं ने विवाद शुरू कर दिया। इसी बीच उनके परिवार के कुछ युवक मौके पर पहुंचे और उन्होंने हमारे साथ मारपीट की।
इसके बाद लाइनमैन के साथ वे वहां से चले गए, लेकिन रास्ते में देखा कि इंजीनियर का मोबाइल नहीं था। तभी उन्होंने लाइनमैन को मौके से मोबाइल उठाकर लाने के लिए भेजा।
वह गया तो आरोपी (Indore News) रितेश ने पिस्टल निकाल ली और जान से मारने की धमकी दी। बाइक को भी लात मारकर गिराकर धमकाया।