Assam Road Accident: तीन सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, 23 अन्य घायल

Assam Road Accident: तीन सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, 23 अन्य घायल

Assam Road Accident: तीन सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, 23 अन्य घायल

तेजपुर/नागांव, 23 जनवरी (भाषा) असम में तीन अलग-अलग सड़क हादसों (Assam Road Accident) में तीन लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि बिस्वनाथ जिले (Biswanath District) के बालिजान इलाके में शुक्रवार रात एक कार के अनियंत्रित होकर 30 फुट गहर खड्ड में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और अन्य दो घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि चारों ‘भारतीय स्टेट बैंक’ कर्मचारी (State Bank of India Employee) कार में थे। मृतकों की पहचान विशाल राज (Vishal Raj) और रामेश्वर ओरंग (Rameshwar Orang) के तौर पर हुई है, ये दोनों बालिजान शाखा के कर्मचारी थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एसडीआरफ (SDRF) के कर्मियों ने शनिवार सुबह वाहन और दो शव बरामद किए। वहीं स्थानीय कर्मियों ने दो लोगों को बाहर निकाला।

वहीं, नागांव जिले के तेलियागांव इलाके (Telia Gaon Area) में करीब 40 यात्रियों को ले जा रही एक बस कोयले से लैस एक ट्रक से राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर शुक्रवार रात टकरा गए।

पुलिस ने बताया कि हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हो गए और उनमें से सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बस में तीर्थयात्री सवार थे, जो कामरूप जिले के शिवसागर से मिर्जा लौट रहे थे। हादसे से कई घंटे तक मार्ग पर भारी जाम लग गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नागांव के रंगूल में शनिवार को ट्रक के एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसके पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article