Assam Board HSLC 10th Result 2023 Update: इस वक्त की बड़ी खबर असम से सामने आ रही है जहां पर आज बोर्ड परीक्षा में 10वीं कक्षा के परिणाम छात्रों के लिए घोषित हो गए है। जहां लड़कियों के मुकाबले लड़कों का प्रदर्शन खास रहा। इसके साथ ही राज्य में कुल 72.69 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है। वहीं पर राज्य में Hridam Thakuria ने टॉप किया है. Hridam, शंकर देव शिशु निकेतन स्कूल की छात्रा हैं।
वेबसाइट पर जारी हुए परिणाम
आपको बताते चले कि, यहां पर आज असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, SEBA ने 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है जिसके नतीजे जानने के लिए छात्र मार्क्स आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर देख सकते है। बताते चले कि, असम बोर्ड 10वीं के नतीजों में 74.71 फीसदी छात्र 10वीं में पास हुए, वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 70.96 % रहा। वहीं पर असम बोर्ड 10वीं में 61 छात्रों ने टॉप 10 स्थान में कब्जा जमाया है।
चिरांग जिले का रिजल्ट सबसे टॉप
आपको बताते चले कि, यहां पर असम बोर्ड 10वीं के जिले-वाइज नतीजों के बारे में बताते चले तो, चिरांग जिले का रिजल्ट सबसे अच्छा 88.68% रहा है. वहीं धुबरी क्षेत्र का रिजल्ट सबसे खराब 63.35 फीसदी रहा है। असम बोर्ड 10वीं में दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 4 स्टूडेंट रहे. इनमें इशरत फातिहा, लकी देवी चौधरी, मनमिता सर्मा और आदित्य अनुपम कुंवर शामिल है।