Assam Heavy Rain in Today: आज मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुए कई इलाके , जानें मौसम के हाल

गुवाहाटी। Assam Heavy Rain in Today देश के कई हिस्सों में गर्मी से बुरा हाल है तो वहीं पर कई हिस्सों में हल्की और भारी बारिश से राहत मिलना शुरू हो गई है जिसके चलते ही आज असम में मूसलाधार बारिश ( Assam Heavy Rain in Today) का प्रकोप जारी है जहां पर राज्य के दीमा हसाओ के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है।
चक्रवात असानी के चलते बारिश
आपको बताते चलें कि, बारिश का दौर उत्तर भारत के इलाकों में चल रहा है जहां पर तूफान असानी के आने के बाद से वहां लगातार बारिश हो रही है, जिससे लोग काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं। वहीं पर गुवाहाटी के कुछ इलाके भी बारिश के प्रकोप से जूझ रहे है।
#WATCH असम: लगातार बारिश के बाद दीमा हसाओ के कई इलाकों में बाढ़ के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। pic.twitter.com/o3T1sI7Hrn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2022
0 Comments