असम। Assam Floods Update प्री-मानसून की दस्तक से पहले ही असम में बारिश ने हाहाकार मचा कर रख दिया है जहां पर कई हिस्से भीषण बारिश की चपेट में आ गए है। यहां पर नागांव ज़िले के दिफालू गांव में किसान अपने बाढ़ग्रस्त खेतों में धान की फसल काटने को मजबूर हो रहे है।
बाऱिश में डूबा फसल का एक हिस्सा
आपको बताते चलें कि, असम में बारिश के कहर से कई इलाके डूबग्रस्त हो गए है जहां पर किसान का कहना है कि,”हमने अपनी फसल का एक बड़ा हिस्सा खो दिया है और जो कुछ बचा है उसे बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं ताकि हमें अपने परिवार के लिए कुछ मिल सके।”
असम: नागांव ज़िले के दिफालू गांव में किसान अपने बाढ़ग्रस्त खेतों में धान की फसल काट रहे हैं।
एक किसान का कहना है, “हमने अपनी फसल का एक बड़ा हिस्सा खो दिया है और जो कुछ बचा है उसे बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं ताकि हमें अपने परिवार के लिए कुछ मिल सके।” pic.twitter.com/ADCL5Qb52P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2022
जानें ये भी अपडेट
आपको बताते चलें कि, बताते मौसम के साथ हिमाचल प्रदेश राज्य के लाहौल-स्पीति के केलांग इलाके में ताजा हिमपात हुआ, जहां पर लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।