Assam Corona Update: बाढ़ त्रासदी के बाद अब कोरोना का कहर, 7 लाख के पार पहुंची मामलों की संख्या

गुवाहाटी। Assam Corona Update असम में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 43 नए मामले सामने आये हैं, जिससे राज्य में अब तक संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 7,24,508 पर पहुंच गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी।
जानें बुलेटिन में क्या दी जानकारी
अधिकारियों ने कहा कि तीन महीने से अधिक समय बाद, पिछले कुछ दिनों में कोविड के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। बुलेटिन के अनुसार, पूर्वोत्तर के इस राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 217 उपचाराधीन मरीज़ हैं, जबकि 7,16,303 मरीज़ अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं। राज्य में कामरूप (मेट्रो) जिले ने सबसे अधिक 32 मामलों की सूचना दी। इसके बाद कामरूप (ग्रामीण) में आठ, कोकराझार में दो और होजई में कोविड का एक मामला सामने आया। एनएचएम ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 4,64,75,609 लोगों को कोरोना रोधी टीकों की खुराक दी जा चुकी है।
0 Comments