Assam cashless health care scheme: राज्य में ‘आयुष्मान असम- मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना हुई शुरू, जाने इसके बारे में

असम सरकार ने प्रत्येक गरीब परिवार को पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष तक का कैशलेस चिकित्सा उपचार मुहैया कराने वाली स्वास्थ्य देखभाल योजना आरंभ की है।

Assam cashless health care scheme: राज्य में ‘आयुष्मान असम- मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना हुई शुरू, जाने इसके बारे में

गुवाहाटी।  Assam cashless health care scheme असम सरकार ने प्रत्येक गरीब परिवार को पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष तक का कैशलेस चिकित्सा उपचार मुहैया कराने वाली स्वास्थ्य देखभाल योजना आरंभ की है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस योजना का मकसद सुगम तथा किफायती स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं को बढ़ावा देना है और इसके दायरे में शुरुआत में करीब 26 लाख परिवार आएंगे।

सीएम हिमंत शर्मा ने कही बात 

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को अपनी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर ‘आयुष्मान असम- मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना’ शुरू की। बयान में कहा गया है कि इस योजना के लाभार्थी वे लोग होंगे जिनके नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए) की सूची में शामिल हैं। इस मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान और विकास सुनिश्चित करने के लिए ‘अंत्योदय’ का अथक प्रयास ‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना’ के पीछे की प्रेरक शक्ति है।

योजना से वंचित रह गए कई परिवार

उन्होंने कहा कि कुछ सीमाओं के कारण आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के कई परिवार ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ का लाभ पाने से वंचित रह गए जिसके तहत भी कैशलेस इलाज मुहैया कराया जाता है। उन्होंने कहा कि नयी योजना से ऐसे परिवार को भी कैशलेस स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं का लाभ मिलेगा। शर्मा ने असम सरकार के कर्मचारियों के लिए भी स्वास्थ्य देखभाल योजना ‘मुख्यमंत्री लोक सेवा आरोग्य योजना’ 15 अगस्त से शुरू करने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article