ASQ Survey: इंदौर एयरपोर्ट के नाम एक और बड़ी उपलब्धि, एएसक्यू सर्वे में हासिल किया दूसरा स्थान

ASQ Survey  Indore Airport:हाल ही में एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) सर्वे की रिपोर्ट जारी की जिसमें देश भर एयरपोर्ट को रैंकिंग दी गई।इस रिपोर्ट में इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को यात्रियों की दी जा रही सुविधा के आधार पर देश के दूसरे सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट की रैंकिंग दी गई

ASQ Survey: इंदौर एयरपोर्ट के नाम एक और बड़ी उपलब्धि, एएसक्यू सर्वे में हासिल किया दूसरा स्थान

ASQ Survey  Indore Airport: हाल ही में एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) सर्वे की रिपोर्ट जारी की जिसमें देश भर एयरपोर्ट को रैंकिंग दी गई है। इस रिपोर्ट में इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को यात्रियों की दी जा रही सुविधा के आधार पर देश के दूसरे सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट की रैंकिंग दी गई। पहले स्थान पर त्रिची एयरपोर्ट रहा।

इससे पहले तीसरी तिमाही में इंदौर चौथे स्थान पर था, जबकि पहली और दूसरी तिमाही में 12वें पायदान पर रहा था। एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया ने साल 2024 की आखिरी तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर) की रैंकिंग रिपोर्ट जारी की है। हालांकि एक समय ये पहली रैंकिंग पर था।

ऐसे होता है ASQ Survey

जिन एयरपोर्ट में सालाना 18 लाख यात्री आतें जाते है,वहां एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) द्वारा एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) सर्वे किया जाता है। यात्रियों के फीडबैक के आधार पर रैंकिंग दी जाती है। जिस एयरपोर्ट का फीडबैक सबसे अच्छा होता है,उसे नंबर 1 रैंकिंग दी जाती है ।18 देशों के 98 एयरपोर्ट पर होता है। इसे इंटरनेशनल रैंकिंग सर्वे भी कहा जाता है। ASQ Survey में देश के 14 एयरपोर्ट आते है।

सुविधाओं को बेहतर किया गया

साल की तीसरी तीमाही में एयरपोर्ट की सुविधाओं को भी बेहतर किया गया। बंद पड़ें रेस्टोरेंट और शॉप को खोला गया और डीजी यात्रा से लेकर सफाई और चेकिंग की सुविधा को बेहतर बनाया गया,जिससे रैंकिंग सुधरी।
यह खबर भी पढ़ें- Ranji Trophy MP: मध्यप्रदेश के इन खिलाड़ी ने किया कमाल, एक ही पारी में दो दोहरे शतक 

साल के दूसरी तिमाही में 12 पायदान पर था

साल के दूसरी तिमाही में यह 12 पायदान पर खसक गया था।जिसको लेकर काफी किरकिरी हुई थी,लेकिन इस बार इंदौर के एयरपोर्ट को दूसरी रैंकिंग हासिल करने में कामयाबी मिली है।

इस एयरपोर्ट को मिला पहला स्थान

त्रिची एयरपोर्ट 4.97 अंक हासिल कर पहले पायदान पर है।कुल 14 एयरपोर्टो का सर्वे हुआ था जिसमे इसे पहला स्थान मिला

स्वच्छता और वातावरण में मामूली कमी

सेठ ने बताया कि सर्वे के 31 बिंदुओं में से इंदौर में स्वच्छता और एंबियंस में केवल 0.01 प्रतिशत की कमी आई है। शेष अन्य बिंदुओं पर इंदौर एयरपोर्ट ने अपना बेहतर प्रदर्शन जारी रखा है। इस साल की पहली तिमाही में हम निश्चित रूप से देश में नंबर वन का दर्जा फिर से हासिल कर लेंगे।

यह खबर भी पढ़ें- 

बाल-बाल बचे वीडी शर्मा:BJP प्रदेश अध्यक्ष के काफिले को टक्कर मार भागा ट्रक-ड्राइवर, पुलिस ने फिल्मी अंदाज में किया पीछा

publive-image

गुरुवार रात मध्य प्रदेश की सड़कों पर एक दिल दहला देने वाला घटनाक्रम सामने आया, जब BJP प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा के काफिले को टक्कर मारने के बाद एक ट्रक ड्राइवर ने 148 किलोमीटर तक उत्पात मचाया। इस घटना ने न केवल सड़क पर अफरा-तफरी मचा दी, बल्कि पुलिस के लिए भी यह एक बड़ी चुनौती पूरी खबर पढ़े

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article