बेंगलुरु में एशिया का सबसे बड़ा एयर शो, भारतीय वायुसेना ने दिखाई अपनी ताकत
एशिया के सबसे बड़े एयर इंडिया शो 2025 का शानदार आगाज बेंगलुरु के येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर हुआ.जो 14 फरवरी तक चलेगा….इस कार्यक्रम की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में हुई. इस भव्य आयोजन में भारत के दमदार लड़ाकू विमानों की गर्जना देखने और सुनने को मिली…आसमान में उड़ते ये विमान देश की ताकत और तकनीकी क्षमता को दिखाते हुए नजर आए…एयर इंडिया शो में सिर्फ इंडिया की कंपनियां ही नहीं, बल्कि दुनिया भर की बड़ी- बड़ी रक्षा कंपनियां ने हिस्सा लिया. इसमें रक्षा उपकरण, विमान, मिसाइल और सुरक्षा से जुड़ी तमाम नई तकनीकों को पेश किया जा रहा है..