Asian Junior Squash championship: भारत की 15 वर्षीय अनाहत सिंह ने जीता गोल्ड मेडल, जानें पूरी खबर

Asian Junior Squash championship: 15 वर्षीय खिलाड़ी ने रविवार को फाइनल में हांगकांग की एना क्वांग को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

Asian Junior Squash championship: भारत की 15 वर्षीय अनाहत सिंह ने जीता गोल्ड मेडल, जानें पूरी खबर

Asian Junior Squash championship: 15 वर्षीय खिलाड़ी ने रविवार को फाइनल में हांगकांग की एना क्वांग को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

अंडर-17 वर्ग में जीता गोल्ड

भारत की अनाहत सिंह ने 16-20 अगस्त तक आयोजित एशियाई जूनियर स्क्वैश व्यक्तिगत चैंपियनशिप के अंडर-17 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में मलेशियाई खिलाड़ी डॉयस ली और व्हिटनी इसाबेल विल्सन को हराया था।

पिछले साल थाईलैंड में दिल्ली की अनाहत ने इस स्पर्धा का अपना पहला स्वर्ण पदक जीता था। अनाहत ने 2019 में मकाऊ में अंडर-13 वर्ग में भी कांस्य पदक जीता है।

अंडर-11और अंडर-13खिताब भी जीता था

भारतीय खिलाड़ी 2019 में तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने ब्रिटिश जूनियर ओपन स्क्वैश के दौरान अंडर-11 खिताब जीता और डच जूनियर ओपन स्क्वैश में अंडर-13 खिताब जीता।

2021 में, वह नोएडा में आयोजित इंडियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंचीं, इस प्रकार वे 2021-22 पीएसए वर्ल्ड टूर का हिस्सा बन गईं।

सबसे कम उम्र की भारतीय एथलीट

अनाहत ने बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था और प्रतियोगिता में 14 साल की उम्र में सबसे कम उम्र की भारतीय एथलीट बन गईं थीं।

इस साल की शुरुआत में, अनाहत ब्रिटिश जूनियर ओपन स्क्वैश के अंडर-15 वर्ग में फाइनल में मिस्र की सोहैला हाज़ेम को हराकर विजेता बनीं।

ये भी पढ़ें: 

FIFA Women’s World Cup 2023: स्पेन ने इंग्लैंड को 1-0 से हराकर पहली बार विश्व कप अपने नाम किया

सीएम भूपेश बघेल के पैर के पास पहुंचा सांप, बोले- “घबराएं नहीं, इन्हें बचपन में जेब में लेकर घूमा करते थे”

Hindi Current Affairs MCQs: 20 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Asia Cup and World Cup 2023: टीम के चयन में राहल और अय्यर की फिटनेस पर होंगी नजरें

CSIR-NBRI: सीएसआईआर-एनबीआरआई ने ‘नमोह 108’ पंखुड़ियों वाला कमल का फूल किया लॉन्च

Asian Junior Squash championship, अनाहत सिंह, anahat singh, anahat singh gold 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article