Asian Games 2023: दिन की शुरुआत गोल्ड के साथ, महिला कंपाउंड टीम ने भारत की झोली में डाला एक और गोल्ड

Asian Games 2023: भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए गुरुवार को रोमाचंक फाइनल में चीनी ताइपे...

Asian Games 2023: दिन की शुरुआत गोल्ड के साथ, महिला कंपाउंड टीम ने भारत की झोली में डाला एक और गोल्ड

Asian Games 2023: भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए गुरुवार को रोमाचंक फाइनल में चीनी ताइपे को एक अंक से हराकर एशियाई खेलों की तीरंदाजी प्रतियोगिता में दूसरा गोल्ड मेडल सुनिश्चित किया।

ज्योति ने बिखेरा जलवा

ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की विश्व चैंपियन टीम ने फाइनल में अंतिम चरण में 60 में से 60 अंक के परफेक्ट स्कोर के साथ चीनी ताइपे की जोड़ी को 230-229 से हराया। भारत का मौजूदा खेलों का तीरंदाजी में यह दूसरा गोल्ड और कुल 5वां मेडल है।

बुधवार को ज्योति और ओजस देवताले ने कंपाउंड मिक्स्ड टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था। भारत का एशियाई खेलों की तीरंदाजी प्रतियोगिता में यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। देश ने पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंचियोन में 2014 में किया था जब उसने एक गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था।

भारत ने बनाए रखा दबदबा

देवताले और अभिषेक वर्मा पुरुष कंपाउंड वर्ग के फाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए दो और मेडल पक्के कर चुके हैं। ज्योति ने भी महिला कंपाउंड व्यक्तिगत फाइनल में जगह बनाकर मेडल पक्का किया है।

भारत ने इससे पहले सेमीफाइनल में इंडोनेशिया को 233-219 से हराया जबकि क्वार्टर फाइनल में हांगकांग के खिलाफ 231-220 की आसान जीत दर्ज की।

भारतीय टीम ने इंडोनेशिया पर शुरुआत से ही दबाव बनाया और शुरुआती सेट में सभी छह तीर 10 अंक पर मारे। इंडोनेशिया की टीम 51 अंक ही जुटा सकी जिससे भारतीय टीम ने 9 अंक की बढ़त बनाई।

इंडोनेशिया की टीम इस खराब शुरुआत से उबर नहीं पाई। दूसरे सेट के बाद भारतीय टीम ने 14 अंक की बड़ी बढ़त बना ली जिसके बाद उसे जीत दर्ज करने में कोई परेशानी हुई है।

अदिति ने जीत की सुनिश्चित

हांगकांग के खिलाफ भारतीय टीम ने धीमी शुरुआत की। भारतीय तिकड़ी ने शुरुआत में दो अंक की बढ़त बनाई लेकिन चेन हुंग टिंग, वोंग सुक स्युन और लुक यिन यी की जोड़ी ने 57-57 पर स्कोर बराबर कर लिया। भारतीय तिकड़ी ने हालांकि तीसरे चरण में सिर्फ एक अंक गंवाया और 8 अंक की मजबूत बढ़त बना ली।

हांगकांग ने अंतिम चरण में एक निशाना 8 अंक पर लगाया जिसके बाद भारत की राह और आसान हो गई। 17 साल की अदिति ने अंतिम शॉट से पहले ही 10 अंक के साथ भारत की जीत सुनिश्चित की। ज्योति ने अंतिम प्रयास में 9 अंक जुटाए लेकिन इससे पहले ही भारत की जीत तय हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें: 

Chhattisgarh Train Cancelled: त्योहारी सीजन में बढ़ी रेल यात्रियों की मुश्किलें, रेलवे ने फिर 35 ट्रेनों को किया रद्द

Vastu Tips: वास्तु के अनुसार कैसा होना चाहिए घर के मंदिर का रंग, दीपावली से पहले जरूर कराएं ये कलर

Aashiqui 3 Update: कार्तिक आर्यन के साथ दिखेगा इस एक्ट्रेस का जलवा, क्या फिल्म होगी ब्लॉकबस्टर

Relationship Tips: इन खास बातों से अपने पार्टनर का दोबारा जीते विश्वास, जिंदगी बन जाएगी आसान

Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक के रिश्ते में सुख-शांति बनी रहेगी, व्यापार में वृद्धि होगी, जानें अपना राशिफल

asian games 2023, asian games india medals, india in asian games, asian games 2023 archery, aditi swami, jyoti surekha vennam, parneet kaur, abhishek verma, ojas deotale 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article