Asian Games 2023: सिफ्ट ने जीता 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में गोल्ड, टीम ईवेंट में भी जीता सिल्वर

Asian Games 2023: भारत की सिफ्ट कौर सामरा ने बुधवार को एशियाई खेलों की महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन व्यक्तिगत ईवेंट...

Asian Games 2023: सिफ्ट ने जीता 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में गोल्ड, टीम ईवेंट में भी जीता सिल्वर

Asian Games 2023: भारत की सिफ्ट कौर सामरा ने बुधवार को एशियाई खेलों की महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन व्यक्तिगत ईवेंट में दबदबा बनाते हुए विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता जबकि आशी चौकसी भी ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने में सफल रहीं।

आशी ने जीता ब्रॉन्ज़ मेडल

सिफ्ट ने फाइनल में 469.6 अंक जुटाए। उन्होंने ब्रिटेन की सियोनेड मैकिनटोश के फाइनल के 467.0 अंक के विश्व रिकॉर्ड में 2.6 अंक का सुधार किया। सिफ्ट ने क्वालीफाइंग दौर में भी संयुक्त रूप से एशियाई रिकॉर्ड बनाया था। आशी ने 451.9 अंक के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया।

सिफ्ट के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सिल्वर मेडल जीतने वाली चीन की कियोंगयुई झेंग (462.3) उनसे 7.3 अंक पीछे रहीं। इससे पहले सिफ्ट, आशी और माणिनी कौशिक ने महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में टीम ईवेंट का सिल्वर मेडल भी जीता।

सिफ्ट ने बनाया नया एशियाई रिकॉर्ड

आशी, माणिनी और सिफ्ट की तिकड़ी क्वालीफिकेशन में 1764 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। मेजबान चीन ने कुल 1773 अंक के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया जबकि दक्षिण कोरिया ने 1756 अंक के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।

सिफ्ट और आशी ने क्रमश: दूसरे और छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई जबकि माणिनी 18वें स्थान के साथ फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाईं। सिफ्ट ने 594 अंक बनाए जो क्वालीफाइंग में संयुक्त रूप से नया एशियाई रिकॉर्ड है।

भारतीय निशानेबाजों ने बुधवार को महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में टीम ईवेंट का सिल्वर मेडल जीता। आशी चौकसी, माणिनी कौशिक और सिफ्ट कौर सामरा की तिकड़ी क्वालीफिकेशन में 1764 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही।

मेजबान चीन ने कुल 1773 अंक के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया जबकि दक्षिण कोरिया ने 1756 अंक के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।

ये भी पढ़ें: 

Ganapath Teaser Postpone: टाइगर 3 के आगे गणपत ने मानी हार, अब इस दिन रिलीज होगा फिल्म का टीजर

Gujarat Global Summit: PM मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन, बडोली में 5000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की देंगे सौगात

Chhattisgarh News: इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के नए केंद्र का विरोध शुरु, पूरे दिन बंद रहा खैरागढ़

Mathura Train Accident: मथुरा में टला बड़ा हादसा, पटरी छोड़ प्लेटफार्म पर चढ़ गई EMU ट्रेन

Kundli Milan TV Show: शेमारू उमंग के लोकप्रिय शो ने पूरे किए अपने शानदार 100 एपिसोड, मनाया जश्न

asian games 2023, sift kaur samra, ashi chouksey, asian games medal, india medals in asian games, india in asian games 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article