Asian Games 2023: रोशिबिना देवी ने वुशु में जीता सिल्वर मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई

Asian Games 2023: भारत की नाओरेम रोशिबिना देवी ने गुरुवार को एशियाई खेलों की महिला 60 किग्रा वुशु सांडा फाइनल में स्थानीय दावेदार...

Asian Games 2023: रोशिबिना देवी ने वुशु में जीता सिल्वर मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई

Asian Games 2023: भारत की नाओरेम रोशिबिना देवी ने गुरुवार को एशियाई खेलों की महिला 60 किग्रा वुशु सांडा फाइनल में स्थानीय दावेदार वू शियाओवेई के खिलाफ 0-2 की शिकस्त के साथ सिल्वर मेडल जीता।

चीन की खिलाड़ी पहले दौर से आक्रामक 

भारत की नाओरेम रोशिबिना देवी ने महिला 60 किग्रा वुशु सांडा फाइनल में स्थानीय दावेदार वू शियाओवेई के खिलाफ 0-2 की हार के साथ सिल्वर मेडल जीता। रोशिबिना को गत चैंपियन शियाओवेई के खिलाफ जूझना पड़ा और उन्होंने चीन की खिलाड़ी को अच्छी शुरुआत करने का मौका दिया।

यहाँ से देखें वीडियोpic.twitter.com/jMDFHvo5tK

जजों ने दो दौर के बाद शियाओवेई को विजेता घोषित किया। चीन की खिलाड़ी पहले दौर से ही आक्रामक दिखी और उन्होंने रोशिबिना को गिराकर अंक बनाए।

मणिपुर की खिलाड़ी ने वापसी करते हुए शियाओवेई का पैर पकड़कर उन्हें सीमा रेखा से बाहर करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रही जिससे चीन की खिलाड़ी ने 1-0 की बढ़त बनाई।

'यह मेडल मणिपुर के लोगों को समर्पित'

दूसरे दौर में चीन की खिलाड़ी ने रोशिबिना के शरीर के ऊपरी हिस्से पर प्रहार से अंक जुटाया और जीत दर्ज की। जीत के बाद रोशिबिना ने कहा, "यह सिल्वर मेडल मणिपुर के लोगों को समर्पित है।

यहाँ से देखें वीडियोpic.twitter.com/fU8CXwKK19

मैंने इस खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। मैं इस खेल में की गई गलतियों को सुधारूंगी और बेहतर खेलूंगी। मैं नवंबर में आने वाले विश्व चैंपियनशिप के लिए कड़ी मेहनत करूंगी।"

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोशिबिना की सफलता पर उनकी सराहना की। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया, "हमारी समर्पित और प्रतिभाशाली रोशिबिना देवी नाओरेम ने वुशु, महिला सांडा 60 किग्रा में सिल्वर मेडल जीता है।

उन्होंने असाधारण प्रतिभा और उत्कृष्टता की निरंतर खोज का प्रदर्शन किया है। उनका अनुशासन और दृढ़ संकल्प भी सराहनीय है। उन्हें बधाई।"

रोशिबिना ने जकार्ता में आयोजित 2018 एशियाई खेलों में कांस्य मेडल जीता था।

ये भी पढ़ें: 

Animal Teaser Out: आज रणबीर कपूर के बर्थडे पर एनिमल का दमदार टीजर आउट, एक पल पलक झपकाना हुआ मुश्किल

Manipur Violence: मणिपुर में बीजेपी दफ्तर फूंका, भीड़ ने जमकर किया उपद्रव

Asian Games 2023: भारतीय पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने रचा इतिहास, जीता गोल्ड मेडल

Anant Chaturdashi 2023: भोपाल में इन 7 घाटों पर होगा गणेश विसर्जन, 100 से ज्यादा कैमरे करेंगे निगरानी

Salt Alternatives: आप भी अपनी डाइट में करना चाहते है नमक की मात्रा, 5 ऐसे अल्टरनेटिव से कर सकते है रिप्लेस

asian games 2023, roshibina devi naorem, pm modi, narendra modi, asian games 2023 wushu, wushu asian games, india medal in asian games, asian games 2023 medal 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article