Asian Games 2023: प्रणय ने सेमीफाइनल में पहुंचकर मेडल किया पक्का, सिंधू ने किया निराश

Asian Games 2023: भारत के टॉप सिंगल्स खिलाड़ी एचएस प्रणय ने गुरुवार को मलेशिया के ली झी जिया को तीन गेम तक चले पुरुष सिंगल्स के रोमांचक...

Asian Games 2023: प्रणय ने सेमीफाइनल में पहुंचकर मेडल किया पक्का, सिंधू ने किया निराश

Asian Games 2023: भारत के टॉप सिंगल्स खिलाड़ी एचएस प्रणय ने गुरुवार को मलेशिया के ली झी जिया को तीन गेम तक चले पुरुष सिंगल्स के रोमांचक क्वार्टर फाइनल में हराकर भारत के लिए बैडमिंटन का मेडल सुनिश्चित किया लेकिन महिला सिंगल्स में पीवी सिंधू को हार का सामना करना पड़ा।

1982 के बाद भारत का पहला मेडल

कमर की चोट से जूझ रहे दुनिया के 7वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने दुनिया के 16वें नंबर के खिलाड़ी जिया को 78 मिनट चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 21-16 21-23 22-20 से हराया। प्रणय का मेडल नयी दिल्ली 1982 खेलों में सैयद मोदी के ब्रॉन्ज़ के बाद एशियाई खेलों की पुरुष सिंगल्स ईवेंट में भारत का पहला मेडल है।

थकान से जूझते हुए प्रणय ने निर्णायक गेम में दो मैच प्वाइंट बचाए और लगातार 4 अंक के साथ गेम और मैच जीत लिया। इससे पहले दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू क्वार्टर फाइनल में चीन की ही बिंगजियाओ के खिलाफ सीधे गेम में शिकस्त के साथ एशियाई खेलों से बाहर हो गईं।

चीन की खिलाड़ी ने बदला चुकता किया

दुनिया की 15वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू को दुनिया की 5वें नंबर की खिलाड़ी बिंगजियाओ के खिलाफ 47 मिनट में 16-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा।

सिंधू ने तोक्यो ओलंपिक में बिंगजियाओ को ही सीधे गेम में हराकर ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था लेकिन चीन की खिलाड़ी ने अपनी सरजमीं पर जीत के साथ बदला चुकता किया और भारतीय खिलाड़ी से पिछले दो एशियाई खेलों के मेडल के रंग को बेहतर करने का मौका छीन लिया।

सिंधू ने की मैच में गालतियाँ     

दोनों खिलाड़ियों ने पहले गेम में अच्छी शुरुआत की लेकिन बिंगजियाओ ने जल्द ही 9-5 की बढ़त बना ली। सिंधू को कोर्ट में मूवमेंट को लेकर जूझना पड़ रहा था। बिंगजियाओ ने भारतीय खिलाड़ी को पूरे कोर्ट पर दौड़ाया और फिर सटीक शॉट के साथ अंक जुटाए।

चीन की खिलाड़ी ने पहला गेम 23 मिनट में जीता। दूसरे गेम में भी सिंधू जूझती दिखी। बिंगजियाओ ने 5-1 की बढ़त बनाई। सिंधू की गलतियों पर चीन की खिलाड़ी ने दमदार स्मैश से कई अंक जुटाए।

सिंधू ने हालांकि वापसी करते हुए स्कोर 8-9 किया लेकिन बिंगजियाओ ने लगातार तीन अंक के साथ 12-8 की बढ़त बना ली। चीन की खिलाड़ी को इसके बाद गेम और मैच जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई।

ये भी पढ़ें: 

Today History: आज ही हुआ था मुगलों के छक्के छुड़ाने वाली रानी दुर्गावती का जन्म, जानिए आज के अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं

AIIMS Bhopal Recruitment: एम्स भोपाल में इन पदों पर होने जा रही हैं बंपर भर्तियां, इस दिन से कर सकते हैं आवेदन

पीएम मोदी की खादी खरीदने की अपील ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, खादी इंडिया ने बताया इतने करोड़ रुपये की हुई बिक्री

MP News: चोरों की करतूत, स्कूल में पहले तो चोरियां की फिर खेला जुआ, स्कूल प्राचार्य ने थाने में की शिकायत

Bhimkund Chhatarpur: मप्र का चमत्‍कारी कुंड, तीन बूंद पानी से मिट जाती है प्‍यास! गहराई बनी रहस्‍य

asian games 2023, hs prannoy, pv sindhu, asian games indian medals, india in asian games, asian games 2023 medal tally, asian games india medals

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article