Asian Games 2023: नेहा ठाकुर ने सेलिंग में जीता सिल्वर मेडल, पुरुष रिले टीम भी फाइनल में

Asian Games 2023: भारतीय सेलर (पाल नाविक) नेहा ठाकुर ने एशियाई खेलों के तीसरे दिन लड़कियों की डिंगी ILCA-4 ईवेंट में...

Asian Games 2023: नेहा ठाकुर ने सेलिंग में जीता सिल्वर मेडल, पुरुष रिले टीम भी फाइनल में

Asian Games 2023: भारतीय सेलर (पाल नाविक) नेहा ठाकुर ने एशियाई खेलों के तीसरे दिन लड़कियों की डिंगी ILCA-4 ईवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर मंगलवार को भारत के मेडल का खाता खोला।

स्वर्ण मेडल विजेता से जीता मुकाबला

भारतीय सेलर (पाल नाविक) नेहा ठाकुर ने एशियाई खेलों के तीसरे दिन लड़कियों की डिंगी ILCA-4 स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर मंगलवार को भारत के मेडल का खाता खोला। ‘नेशनल सेलिंग स्कूल’ भोपाल की एक उभरती हुई खिलाड़ी नेहा का अभियान कुल 32 अंक के साथ खत्म हुआ।

उनका नेट स्कोर हालांकि 27 अंक रहा जिससे वह थाईलैंड की स्वर्ण मेडल विजेता नोपासोर्न खुनबूनजान के बाद दूसरे स्थान पर रहीं। इस स्पर्धा का कांस्य सिंगापुर की कीरा मैरी कार्लाइल के नाम रहा, जिनका नेट स्कोर 28 था।

लड़कियों की डिंगी ILCA-4 कुल 11 रेस की स्पर्धा थी। इसमें नेहा ने कुल 32 अंक हासिल किये। इस दौरान पांचवें रेस में उनका प्रदर्शन सबसे खराब रहा। इस रेस में नेहा को पांच अंक मिले थे। कुल 32 अंक में से इस 5 अंक को घटाकर उसका नेट स्कोर 27 अंक रहा।

पुरुष रिले टीम ने तोड़ा राष्ट्रीय रिकार्ड

भारतीय पुरूष 4x100 मीटर मेडले रिले टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर एशियाई खेलों में फाइनल में प्रवेश कर लिया। श्रीहरि नटराज, लिखित सेल्वराज, साजन प्रकाश और तनीश जॉर्ज मैथ्यू की चौकड़ी ने 3:40.84 सेकंड का समय निकाला और जापान के बाद हीट एक में दूसरे स्थान पर रही।

उन्होंने नटराज, संदीप सेजवाल, प्रकाश और आरोन डिसूजा का 3:44.94 का रिकॉर्ड तोड़ा जो उन्होंने जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में बनाया था।

भारतीय टीम कुल चौथे स्थान पर रही। फाइनल भी आज ही खेला जायेगा। भारत की शिवांगी शर्मा महिलाओं के 100 मीटर फ्रीस्टाइल वर्ग में 17वें स्थान पर रही और फाइनल में नहीं पहुंच सकी। वहीं पलक जोशी महिलाओं के 200 मीटर बैकस्ट्रोक में 19 तैराकों में 14वें स्थान पर रही।

ये भी पढ़ें: 

MP News: महाकाल मंदिर परिसर में अचानक कूदे NSG कमांडो, ग्वालियर में पैर पसार रहा डेंगू, खुदाई के दौरान मिले प्राचीन परमार कालीन अवशेष

Disease ‘X’: जल्द आ सकता है कोरोना से 7 गुना ज्यादा खतरनाक वायरस, जाएगी 5 करोड़ लोगों की जानें

October Grah Gochar 2023: अक्टूबर में ये ग्रह मचाएंगे उठा-पटक, इन 6 ग्रहों की बदलेगी चाल

Asian Games 2023: मेडल से चूकी भवानी देवी, तलवारबाजी में शानदार शुरूआत के बावजूद क्वार्टर फाइनल में हारी

Ganpati Festival: मुंबई में होने लगी बाप्पा की विदाई, उत्सव के सातवें दिन इतनी प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

asian games 2023, men's relay race, neha thakur, asian games sailing, asian games india medal, india medal in asian games 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article