Asian Games 2023: लवलीना ने सिल्वर और परवीन ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता, जानें पूरी खबर

Asian Games 2023: तोक्यो ओलंपिक मेडल विजेता लवलीना बोरगोहेन को एशियाई खेलों में बुधवार को एकतरफा फाइनल में हारने के बाद...

Asian Games 2023: लवलीना ने सिल्वर और परवीन ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता, जानें पूरी खबर

Asian Games 2023: तोक्यो ओलंपिक मेडल विजेता लवलीना बोरगोहेन को एशियाई खेलों में बुधवार को एकतरफा फाइनल में हारने के बाद सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा जबकि परवीन हुड्डा को ब्रॉन्ज़ मेडल मिला।

‘मेडल का रंग बदलने की कोशिश करूंगी’

मौजूदा एशियाई चैम्पियन लवलीना को दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता लि कियान ने 75 किलो फाइनल में हराया। इसके साथ ही मुक्केबाजी में भारत की चुनौती समाप्त हो गई। भारत ने एक सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज़ समेत 5 मेडल जीते।

लवलीना ने मुकाबले के बाद कहा, “मैने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन गोल्ड नहीं जीत सकी। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। ओलंपिक में मेडल का रंग बदलने की कोशिश करूंगी।” फाइनल में दोनों मुक्केबाजों ने एक दूसरे पर मुक्के लगाये लेकिन सटीक नहीं लगे।

लवलीना को चेतावनी मिली और अंक भी गंवाया

पहले राउंड में कोई भी प्रभावित नहीं कर सका। लवलीना को दो बार चेतावनी भी मिली और कियान ने 3-2 से यह राउंड जीता। दूसरे राउंड में दोनों मुक्केबाजों ने एक दूसरे को पकड़ने की कोशिश की। लवलीना को इसके चक्कर में फिर चेतावनी मिली और एक अंक भी उसने गंवाया।

पहले दो राउंड के बाद उसे सक्रिय होना था लेकिन शायद उसने दो राउंड के बाद ही हार मान ली। महिला 57 किग्रा सेमीफाइनल में परवीन को दो बार की वर्ल्ड चैंपियन चीनी ताइपे की लिन यू टिंग के खिलाफ हार के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल से संतोष करना पड़ा।

परवीन ने ओलंपिक कोटा हासिल किया

विश्व चैंपियनशिप 2022 की ब्रॉन्ज़ मेडल विजेता परवीन को लिन ने 5-0 के सर्वसम्मत फैसले से हराया। लंबाई में लिन से कम होने का भी परवीन को खामियाजा भुगतना पड़ा और वह चीनी ताइपे की खिलाड़ी को मुक्के जड़कर अंक जुटाने में नाकाम रहीं।

पहले दौर में पिछड़ने के बाद परवीन ने दूसरे दौर में आक्रामक रवैया अपनाया लेकिन 27 साल की लिन ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए भारतीय खिलाड़ी के प्रयासों को नाकाम कर दिया। परवीन को बीच-बीच में लिन को मुक्के जड़ने में सफलता भी मिली लेकिन यह जीत दर्ज करने के लिए काफी नहीं था।

निखत जरीन ने जीता ब्रॉन्ज़

23 साल की परवीन पहले ही अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुकी है। परवीन मौजूदा खेलों में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने वाली चौथी भारतीय मुक्केबाज हैं।

दो बार की विश्व चैंपियन निखत जरीन (50 किग्रा), प्रीति पवार (54 किग्रा) और नरेंद्र बेरवाल (92 किग्रा से अधिक) को भी सेमीफाइनल में हार के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल मिला था।

ये भी पढ़ें: 

Nobel Prize 2023: केमिस्ट्री में नोबेल पुरस्कार की घोषणा, इन 3 अमेरिकी साइंटिस्ट को मिला पुरस्कार

MP Elections 2023: चुनाव आयोग ने जारी की MP वोटरों की फाइनल सूची, जानें कितने नए मतदाता करेंगे मतदान

Delhi liquor Scam: केजरीवाल ने लिए थे रिश्वत के 32 लाख, BJP का बड़ा दावा

MP Election 2023: इस बार MP विधानसभा चुनाव में किन्नर प्रत्याशी, इस पार्टी ने बनाया बड़ा मलहरा से दावेदार

Khadi Fashion Trends: इको फ्रेंडली है खादी के लेटेस्ट फैशन आउटफिट, मिलता है आरामदायक अहसास

asian games 2023, asian games india medals, india in asian games, asian games 2023 medal tally, nikhat zareen, lovlina borgohain, parveen hooda

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article