Asian Games: भारतीय महिला एयर राइफल टीम ने जीता सिल्वर, रमिता ने भी जीता ब्रान्ज़

Asian Games 2023: भारतीय निशानेबाजों ने एशियाई खेलों में अच्छी शुरूआत करते हुए रविवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल ईवेंट...

Asian Games: भारतीय महिला एयर राइफल टीम ने जीता सिल्वर, रमिता ने भी जीता ब्रान्ज़

Asian Games 2023: भारतीय निशानेबाजों ने एशियाई खेलों में अच्छी शुरूआत करते हुए रविवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल ईवेंट में सिल्वर मेडल जीता जबकि रमिता जिंदल को व्यक्तिगत ईवेंट में ब्रान्ज़ मेडल मिला।

रमिता ने जीता ब्रान्ज़

अनुभवी मेहुली घोष, रमिता जिंदल और आशी चौकसी की तिकड़ी ने 1886 अंक हासिल करके दूसरा स्थान पाया। चीन ने 1896.6 अंक के साथ नया एशियाई रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण मेडल जीता। जूनियर विश्व चैम्पियन रमिता ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 230.1 स्कोर करके व्यक्तिगत ईवेंट का ब्रान्ज़ मेडल भी जीता।

चीन ने सिल्वर और ब्रान्ज़ मेडल जीते। हुआंग युटिंग ने खेलों का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 252.7 अंक लेकर स्वर्ण जीता जबकि हान जिआयु को सिल्वर मेडल मिला। रमिता सिल्वर मेडल की दौड़ में थी लेकिन 13वें शॉट पर 9.9 स्कोर करने से पिछड़ गई। मेहुली घोष 208.43 स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रही।

भारतीय तिकड़ी को मिला सिल्वर

क्वालीफिकेशन दौर में 19 वर्ष की रमिता ने 631.9 स्कोर करके दूसरा स्थान हासिल किया जबकि मेहुली 630 . 8 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही। रमिता ने क्वालीफिकेशन दौर में छह सीरिज में 104.3, 106.7, 105.2, 104.3, 105.4 और 106 स्कोर किया। वह चीन की हान जियान के बाद दूसरे स्थान पर रही।

जियान ने 634.1 स्कोर करके एशियाई खेलों का नया रिकॉर्ड बनाया। मेहुली ने क्वालीफिकेशन में 630.8 अंक बनाये। उन्होंने 104.6, 105.7, 104.6, 105.1, 104.9 और 105.9 स्कोर किया। आशी चौकसी फाइनल में जगह नहीं बना सकी और 623.3 के स्कोर के साथ 28वें स्थान पर रही।

भारतीय तिकड़ी का कुल स्कोर 1886.0 रहा जिससे उसे सिल्वर मेडल मिला। मेहुली ने कहा कि इतनी कठिन प्रति ईवेंट के बीच सिल्वर मेडल जीतना गर्व की बात है।

उन्होंने कहा, “भारत के लिये पहला मेडल जीतना मेरे और टीम के लिये खास है। औसत क्वालीफिकेशन स्कोर बहुत अच्छा रहा। काफी कठिन ईवेंट था और ऐसे में सिल्वर मेडल जीतना गर्व की बात है।”

ये भी पढ़ें: 

Raghav-Parineeti wedding: इस MLA ने मांगा राघव-परिणीति की शादी का हिसाब, कहा- केजरीवाल बताएं, इतना कालाधन कहां से आ रहा

Asian Games 2023: वस्त्राकर के शानदार प्रदर्शन से भारतीय महिला टीम फाइनल में, इस टीम के साथ होगा अगला मुकाबला

‘Beti Bachao’ Campaign: शाहजहांपुर में एक कंप्यूटर शिक्षिका की ‘बेटी बचाओ’ मुहिम, अभियान से और जुड़ रहे लोग

CG News: NFHS की रिपोर्ट पर बोले सीएम, कहा- शौचालय घोटाले की नहीं हो रही जांच   

Chhattisgarh News: महिलाओं को लेकर सियासी पारा हाई, आरक्षण पर बयानबाजी भी तेज

asian games 2023, india medals in asian games, ramita jindal, ashi chouksey, mehuli ghosh, indian air rifle team, women rifle team 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article