Asian Games 2023: 7वां दिन भारत के नाम! भारत ने दो गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज़ मेडल जीते

Asian Games 2023: अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी और पुरुष स्क्वाश टीम के गोल्ड मेडल...

Asian Games 2023: 7वां दिन भारत के नाम! भारत ने दो गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज़ मेडल जीते

Asian Games 2023: अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी और पुरुष स्क्वाश टीम के गोल्ड मेडल की बदौलत भारत ने शनिवार को एशियाई खेलों के 7वें दिन दो गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज़ मेडल अपनी झोली में डाले।

टेबल टेनिस में शनिवार का दिन रहा ऐतिहासिक

भारत 10 गोल्ड, 14 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज़ से कुल 38 मेडल जीतकर चौथे स्थान पर चल रहा है। चीन 114 गोल्ड, 68 सिल्वर और 38 ब्रॉन्ज़ से कुल 216 मेडल से टॉप स्थान पर काबिज है।

7वें दिन निशानेबाज सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल किया जबकि भारत के लंबी रेस के एथलीट कार्तिक कुमार और गुलवीर सिंह ने पुरुष 10,000 मीटर रेस स्पर्धा में क्रमश: सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल जीते।

भारत के लिए टेबल टेनिस में शनिवार का दिन ऐतिहासिक रहा जिसमें सुर्तीथा मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी ने महिला डबल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर ऐतिहासिक टेबल टेनिस मेडल पक्का किया। वहीं भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम पहली बार फाइनल में पहुंची।

हॉकी में पाकिस्तान को दी करारी हार

भारतीय हॉकी टीम ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने चार गोल की बदौलत पूल ए के एकतरफा मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 10-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

बोपन्ना और भोसले ने पहला सेट हारने के बाद वापसी करते हुए चीनी ताइपै के सुंग हाओ हुआंग और एन शुओ लियांग को 2-6, 6-3, 10-4 से हराकर मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीत लिया।

अब भारतीय टेनिस दल कम से कम एक गोल्ड मेडल लेकर लौटेगा। इस बार एशियाई खेलों में टेनिस में भारत की झोली में दो ही मेडल गिरे जिनमें साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन का पुरूष डबल्स का सिल्वर शामिल है।

स्क्वाश ईवेंट में आया गोल्ड

पुरुष टीम स्क्वाश स्पर्धा में अभय सिंह ने उतार चढ़ाव भरे मैच में गजब का संयम दिखाते हुए नूर जमां को हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी फतह हासिल की जिससे भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हराकर आठ साल बाद गोल्ड मेडल जीत लिया।

अपना जन्मदिन मना रहे सरबजोत और दिव्या 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में चीन की जोड़ी से 14-16 से हार गए और सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा।

भारत ने इन खेलों में निशानेबाजी में 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज़ समेत 19 मेडल जीत लिये हैं। एथलीट कार्तिक ने 28:15.38 सेकेंड के समय से सिल्वर और गुलवीर ने 28:17.21 सेकेंड के समय से ब्रॉन्ज़ मेडल जीता

ये भी पढ़ें: 

Tamil Nadu Road Accident: तमिलनाडु में 100 Ft गहरी खाई में गिरी टूरिस्ट बस, PM Modi ने व्यक्त किया शोक

BPSSC Bihar Police SI Recruitment 2023: बिहार में SI के पद पर निकली वैकेंसी, इस लिंक से करें आवेदन

Asian Games 2023: दिन की शुरुआत, गोल्ड के साथ! भारतीय टीम ने ट्रैप निशानेबाजी में जीता गोल्ड मेडल

तेलंगाना में चुनावी बिगुल फूंकेंगे प्रधानमंत्री मोदी, इतने करोड़ की देंगे सौगात, यहां जानिए पूरा कार्यक्रम

MP Elections 2023: अक्टूबर में MP को मिलेंगी सौगात पर सौगात, एक हफ्ते में पीएम मोदी 2 बार आएंगे मध्यप्रदेश

asian games 2023, asian games 2023 india, asian games india, asian games 7th day, asian games india medals, india medals in asian games, rohan bopanna, rutuja bhosle, divya ts, sarabjot singh, kartik kumar, gulveer singh, abhay singh, india vs pakistan, india vs pak 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article