Asian Games 2023: हरमनप्रीत के चार गोल के दम पर भारत ने रिकॉर्ड अंतर से पाकिस्तान को दी करारी हार

Asian Games 2023: कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने चार गोल किये जिससे भारतीय हॉकी टीम ने एशियाई खेलों के पूल ए के एकतरफा मैच में...

Asian Games 2023: हरमनप्रीत के चार गोल के दम पर भारत ने रिकॉर्ड अंतर से पाकिस्तान को दी करारी हार

Asian Games 2023: कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने चार गोल किये जिससे भारतीय हॉकी टीम ने एशियाई खेलों के पूल ए के एकतरफा मैच में शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 10-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

ये भारत की सबसे बड़ी जीत है

पाकिस्तान के खिलाफ गोल अंतर के हिसाब से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है। हरमनप्रीत ने 11वें, 17वें, 33वें और 34वें मिनट में गोल किये जबकि वरुण कुमार (41वें और 54वें) ने दो गोल किए।

मनदीप सिंह (8वें), सुमित (30वें), शमशेर सिंह (46वें) और अपना 150वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे ललित कुमार उपाध्याय (49वें)गोल करने वाले अन्य खिलाड़ी रहे।

पूरी तरह से भारतीय दबदबे वाले मुकाबले में मोहम्मद खान (38वें) और अब्दुल राणा (45वें) ने गोल कर पाकिस्तान के हार के अंतर को कम किया।     यह दोनों टीमों के बीच 180वां मैच था और 8 गोल के अंतर से मिली जीत भारत-पाकिस्तान हॉकी के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

हार का लिया बदला

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की इससे पहले सबसे बड़ी जीत का अंतर 2017 में 7-1 था। पाकिस्तान ने भी इसी अंतर से भारत के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। पाकिस्तान ने यह नतीजा 1982 में दिल्ली में हुए एशियाई खेलों के फाइनल में हासिल किया था।

भारत ने इस तरह शनिवार के मैच में 41 साल पहले की उस अपमानजनक हार का बदला ले लिया। भारतीय टीम ने लगातार चार जीत के बाद 12 अंक के साथ पूल ए में अपना टॉप स्थान पक्का कर लिया है। टीम को पूल के अपने आखिरी मुकाबले में दो अक्टूबर को बांग्लादेश का सामना करना है।

एशियन गेम्स में भारत का प्रदर्शन

एशियन गेम्स में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी और पुरुष स्क्वाश टीम के गोल्ड मेडल की बदौलत भारत ने शनिवार को एशियाई खेलों के सातवें दिन दो गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज़ मेडल अपनी झोली में डाले।

भारत 10 स्वर्ण, 14 रजत और 14 कांस्य से कुल 38 पदक जीतकर चौथे स्थान पर चल रहा है।

ये भी पढ़ें: 

PM Modi: पीएम मोदी संभालेंगे चुनावी कमान, कुछ दिनों में मोदी के 5 राज्यों में ताबड़तोड़ दौरे

Durg News: स्वाइन फ़्लू से दुर्ग जिले में दहशत का माहोल, एक के बाद दो और मरीज मिले

Fashion Tips for Men: जेंटलमेन लुक के लिए ये हैं 7 सरल और सस्ती स्टाइलिंग टिप्स

Aaj Ka Mudda: नाम तैयार, एलान का इंतजार! बीजेपी को घेरने कांग्रेस की रणनीति

Asian Games 2023: चोट के बावजूद मीराबाई चानू लड़ी, मेडल से चूकी, कहा, “ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करना है”

asian games 2023, asian games hockey india, hockey india, harmanpreet singh, mandeep singh, sumit, shamsher singh, india medals in asian games, asian games india, asian games india medals

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article