Asian Games 2023: छेत्री का शानदार गोल, भारत ने बांग्लादेश को हराकर नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीदें जीवित रखी

Asian Games 2023: आखिरी क्षणों में करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री के गोल की बदौलत भारतीय फुटबॉल टीम ने गुरुवार को बांग्लादेश को...

Asian Games 2023: छेत्री का शानदार गोल, भारत ने बांग्लादेश को हराकर नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीदें जीवित रखी

Asian Games 2023: आखिरी क्षणों में करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री के गोल की बदौलत भारतीय फुटबॉल टीम ने गुरुवार को बांग्लादेश को ग्रुप मैच में 1-0 से हराकर एशियाई खेलों के नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीद जीवित रखी।

मंगलवार को मेजबान चीन से मिली 1-5 की निराशाजनक हार के बाद भारत ने अपने दूसरे मैच में पूरे अंक हासिल किये जिसमें टीम के 39 वर्ष के अनुभवी फुटबॉलर छेत्री द्वारा 85वें मिनट में पेनल्टी से किया गया गोल अहम रहा।

भारत अब म्यांमार से भिड़ेगा

बांग्लादेश के गोलकीपर ने दायीं ओर छलांग लगायी लेकिन वह छेत्री के पेनल्टी स्पॉट से लगाये गये शानदार शॉट को रोकने में असफल रहे और यह सीधे नेट में पहुंच गया। बांग्लादेश के कप्तान रहमत के ‘फाउल’ से भारत को पेनल्टी प्रदान की गयी। भारत अब म्यांमार से खेलेगा जिसने शुरुआती दिन बांग्लादेश को 1-0 से हराया था।

छेत्री से जब मैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “पहली चीज जाकर आराम करूंगा। यह आसान नहीं रहा। मुझे पूरा भरोसा है कि प्रतिद्वंद्वी टीमों के लिए भी ऐसा ही है। पांच दिन में तीन मैच खेलना आसान नहीं है। अब बर्फ का स्नान करना, अच्छा खाना खाना और फिर अगले मैच के लिए तैयार रहना होगा।”

भारत ने मैच में 3 बदलाव किये थे

भारत को फ्री किक पर गोल करने का शानदार मौका मिला था जब गुरकीरत सिंह को बांग्लादेश बॉक्स के पास ‘फाउल’ किया गया। सैमुअल किन्शी ने छेत्री से सलाह के बाद फ्री-किक ली लेकिन उनका बायें कॉर्नर से लगा शॉट बांग्लादेश के गोलकीपर ने बचा लिया।

पहला हाफ गोलरहित रहा जिसमें भारत को गोल करने का एक और मौका मिला था लेकिन राहुल केपी बॉक्स के अंदर क्रास का पूरा इस्तेमाल नहीं कर सके उनका शॉट दिशा भटक गया।

भारत ने मैच में तीन बदलाव किये। पिछले मैच में गुरमीत सिंह को पीला कार्ड मिला था जिससे उनकी जगह धीरज सिंह को उतारा गया। रहीम अली के स्थान पर रोहित दानू और सुमित राठी की जगह पर चिंग्लेनसेना सिंह खेले।

ये भी पढ़ें: 

Anti Aging Face Pack: आपको झुर्रियों और फाइन लाइंस से बचाने में हेल्प करेंगे ये फेस पैक, कैसे करें तैयार

World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, दो नामी गेंदबाज हुए वर्ल्ड कप से बाहर, जानें पूरी खबर

Pitru Paksha 2023: कुछ ​ही दिनों में शुरू होने वाले हैं पितृपक्ष, पहले ही निपटा लें ये काम

CG Elections 2023 के दिग्‍गज, जानिए भोलाराम साहू से जुड़ी खास बातें

MP News: कोल्डड्रिंक चुराते तीन युवतियां सीसीटीवी कैमरे में कैद, जानें पूरा क्या है मामला

asian games 2023, indian football team, sunil chetri, india vs bangladesh, india vs myanmar, asian games 2023 football 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article