Asian Airgun Championship: दक्षिण कोरिया के डेगू में चल रहे 15 वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप के आठवें दिन भारत ने एक और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। भारत की जूनियर महिला पिस्टल टीम ने गोल्ड जीता है। टीम में ओलंपियन मनु भाकर, ईशा सिंह और शिखा नरवाल शामिल हैं। इसी के साथ एयरगन चैंपियनशिप में भारत की झोली में अब 23 गोल्ड हो चुके है और अभी चैंपियनशिप में एक दिन बचा है।
बता दें कि ओलंपियन मनु भाकर, ईशा सिंह और शिखा नरवाल की तिकड़ी ने खिताबी मुकाबले में मेजबान देश कोरिया की किम मिनसेओ, किम जूही और यांग जिन को 16-12 से हराया। मनु, ईशा और शिखा ने क्वालीफिकेशन के दो राउंड में शूटिंग के बाद फाइनल में जगह बनाई। पहले में, उन्होंने 862 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, जिसने इस आयोजन में एशियाई रिकॉर्ड की बराबरी की। वे दूसरे क्वालिफिकेशन राउंड में 576 के संयुक्त स्कोर के साथ शीर्ष पर बने रहे। मेजबान कोरिया ने स्वर्ण पदक मैच में भारत का पीछा किया,लेकिन 572 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।
हालांकि मेजबान कोरिया, सीनियर महिला टीम स्पर्धा में एयर पिस्टल का स्वर्ण भारत से छीनने में सफल रहा। रिदम सांगवान, पलक घुलिया और युविका तोमर की भारतीय तिकड़ी के दूसरे चरण में शीर्ष पर पहुंचने के बाद कोरिया ने स्वर्ण पदक के लिए भारत को 16-12 से हराया। यह भारत के लिए एक न पचा पाने वाली हार थी। क्योंकि भारत अधिकांश स्वर्ण पदक जीतकर चैंपियनशिप पर अब तक हावी रहा है। बता दें कि अंतिम दिन 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम और मिक्स्ड टीम जूनियर इवेंट शेड्यूल पर हैं और भारत निश्चित रूप से और अधिक जीत के साथ चैंपियनशिप का समापन करना चाहेगा।