Asia University Ranking 2023: एशिया के सभी यूनिवर्सिटीयों का रैंकिंग लंदन की टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा जारी कर दिया गया है। जिसमें टॉप 200 में भारत का 18 यूनिवर्सिटी शामिल है, वहीं टॉप 100 में भारत का चार यूनिवर्सिटी और टॉप 50 की बात करें तो एक यूनिवर्सिटी शामिल है। एशिया के टॉप 200 संस्थानों में जगह बनाने वाले भारत के 18 संस्थानों का लिस्ट निचे देख सकते हैं।
JNU टॉप 200 से बाहर
लंदन की टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) द्वारा 2023 की वार्षिक एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी कर दी गई है। THE द्वारा जारी की गई लिस्ट में भारत के 18 यूनिवर्सिटीयों ने इस वर्ष एशिया के टॉप 200 सस्थानों में जगह बनाई है। इसमें इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (IISC) बेंगलुरु ने 48वीं रैंक हासिल कर भारत में टॉप पर है हालांकि पिछले साल से तुलना की जाए तो IISC के रैंकिंग में 6 स्थानों की गिरावट आई है। पिछले साल IISC एशिया में 42वें स्थान पर था।
वहीं जवाहरलाल यूनिवर्सिटी की बात कि जाए तो टॉप 200 से बाहर हो गया है। पिछले साल 167वें स्थान पर था लेकिन इस बार इसको 201 से 250 के बिच स्थान दिया गया है।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज, बेंगलुरु टॉप पर
एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में कुल मिलाकर टॉप 50 में भारत की एक यूनिवर्सिटी, टॉप 100 में चार और टॉप 200 में देश की 18 यूनिवर्सिटीयां हैं। जिसकी लिस्ट आप निचे देखें-
- भारतीय यूनिवर्सिटीयों का नाम और रैंक
1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज, बेंगलुरु (IISc)- 48
2. जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च- 68
3. शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज- 77
4. महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी- 95
5. इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, हैदराबाद- 106
6. अलगप्पा यूनिवर्सिटी- 111
7. सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज- 113
8. जामिया मिल्लिया इस्लामिया- 128
9. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रोपड़- 131
10. इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली- 137
11. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंदौर- 142
12. थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी- 145
13. केआईआईटी यूनिवर्सिटी- 147
14. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी- 155
15. ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी- 159
16. दिल्ली प्रद्योगिकी यूनिवर्सिटी- 170
17. कलासलिंगम एकेडमिक ऑफ रिसर्च एंड एजुकेशन- 183
18. सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी- 190
बता दें कि टाइम्स हायर एजुकेशन ने एशिया यूनिवर्सिटी की रैंकिंग, 31 देशों के 669 यूनिवर्सिटीयों के परफॉरमेंस का आकलन करते हुए एशिया के टॉप संस्थानों की लिस्ट जारी की है।
ये भी पढ़ें
Bhopal News: पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो का रूट फाइनल, कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारियां
MP News: पीएम मोदी का MP दौरा, राजधानी भोपाल में करेंगे रोड शो, शहडोल में चखेंगे आदिवासी भोजन