Asia Cup 2023: जय शाह के वेन्यू बदलने के बयान पर पाकिस्तान तिलमिलाया , जानें क्या कहा

Asia Cup 2023: जय शाह के वेन्यू बदलने के बयान पर पाकिस्तान तिलमिलाया , जानें क्या कहा

Asia Cup 2023: T20 World Cup 2022 में भारत और पाकिस्तान की टीम आगामी 23 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी। गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक मतभेद होंने के कारण टीमें आपस में कोई दिपक्षीय सीरीज नहीं खेलती। केवल आईसीसी और एशिया कप जैसे टूर्नामेट्स में ही भारत और पाकिस्तान की टीम आपस में भिड़ती है। हाल ही में बीते एशिया कप में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे। जिसमें दोनों टीम ने 1-1 मुकाबले अपने नाम किए। अब बात चल रही है एशिया कप-2023 की, जो 2023 में पाकिस्तान में होंना शेड्यूल था, जिसमें जय शाह ने अब स्थान में बदलाव की बात कही है।। इससे बीसीसीआई और पीसीबी के बीच खींचतान देखने को मिल रही है।

गौरतलब है कि बीते दिन ही बीसीसीआई सेक्रेटरी और ACC के चीफ जय शाह ने साफ कह दिया था कि एशिया कप-2023 का आयोजन पाकिस्तान की जगह एक न्यूट्रल वेन्यू कर किया जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। शाह के इस बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानि पीसीबी खफा नजर आ रहा है। यहां तक कि PCB ने भारत में होंने वाले 2023 वनडे क्रिकेट विश्व कप को लेकर भारत को धमकी भी दे डाली है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया निराशाजनक

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई सेक्रेटरी और ACC अध्यक्ष जय शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि BCCI का बयान हैरान करने वाला और निराशाजनक है। पीसीबी ने अपने बयान में कहा, "पाकिस्तान को एसीसी बोर्ड के सदस्यों के भारी समर्थन के साथ एसीसी एशिया कप की मेजबानी दी थी। इस तरह के बयान से आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान की भारत यात्रा भी प्रभावित कर सकते हैं और 2024-2031 चक्र में भारत में भविष्य के आईसीसी आयोजनों को प्रभावित कर सकता है।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने आखिरी बार 2006 में राहुल द्रवीड की कप्तानी में पाकिस्तान का दौरा किया था। आखिरी बार भारत ने 2012 में पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज खेला था। जिसके बाद खराब राजनीतिक हालतों की वजह से दोनों टीमें एख दूसरे के खिलाफ केवल आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही खेलती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article