Asia Cup 2022 Schedule: क्रिकेट के गलियारे से एशिया कप को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर एशिया कप (Asia Cup) का पूरा शेड्यूल आज 2 अगस्त को जारी हो गया है जिसका इंतजार लंबे समय के क्रिकेट के फैंस को रहा था।
जानें क्या है नया शेड्यूल
- यहां पर हाल ही में BCCI द्वारा जारी किए गए नए शेड्यूल के अनुसार, यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से शुरू होगा और 11 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा इसके अलावा एशिया कप में दो ग्रुप बनाए गए हैं. हर ग्रुप में तीन-तीन टीमें होंगी. ग्रुप-ए में भारत-पाकिस्तान के साथ एक अन्य क्वालीफाई करने वाली टीम होगी. उसी तरह ग्रुप-बी में श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ अफगानिस्तान की टीम रखी गई है।
- भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 28 अगस्त को देखने को मिल सकता है जहां पर भारत का दूसरा मुकाबला 31 अगस्त को होगा. इसके बाद तीन सितंबर से सुपर-4 राउंड में 6 मैच खेले जाएंगे. इनमें टॉप पर रहने वाली दो टीमें 11 सितंबर को फाइनल में अपना खेल दिखाएंगी।
- एशिया कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जा रहा है। जहां पर यह पहले श्रीलंका में तय किया गया था, लेकिन देश में हालाक खराब होने के बाद खेल का स्थान बदल दिया गया है।