ASI Survey In Bhojshala: मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक धार भोजशाला में 43वें दिन शुक्रवार को आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया की टीम 20 मजदूर और 17 अधिकारियों के साथ सुबह 6 बजे पहुंची। जबकि दोपहर 12 बजे एएसआई (ASI Survey In Bhojshala) की भोजशाला परिसर में सर्वे करके बाहर निकल जाएगी।
वहीं, भारतीय पुरात्व विभाग के द्वारा मुस्लिम समाज को भोजशाला में एक बजे से 3 बजे तक नमाज अदा करने की अनुमति दी गई है। बता दें कि एएसआई सर्वे (ASI Survey In Bhojshala) ने 42वें दिन गुरुवार का पीछे की ओर बाउंड्रीवाल से सटे खेत में 15 बाय 20 का एक नई जगह की पहचान की है।
जहां आज शुक्रवार से मिट्टी हटाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं, गर्भगृह के अंदर समेत सभी स्तंभों की फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी भी हुई थी।
गर्मी से बचने के लिए लगाए गए टेंट
एएसआई के 17 अधिकारियों और 20 मजदूरों के साथ दोनों पक्षों के लोग सुबह 6 बजे भोजशाला पहुंचे थे। एएसआई की टीम ने सबसे पहले भोजशाला पहुंचकर दक्षिणी दिशा में हुई खुदाई के बाद वहां पत्थरों की मदद से एक बैस तैयार किया गया और भोजशाला बाउंड्रीवॉल के समीप नई जगह की पहचान कर वहां खुदाई के लिए सफाई करवाई गई।
बता दें कि जहां पर एएसआई (ASI Survey In Bhojshala) कार्य कर रही है वहां पर एक ही स्पॉट के चार अलग-अलग हिस्सों में मिट्टी हटाने का काम चल रहा है। बता दें कि यज्ञशाला के सामने चिह्नित जगह पर खुदाई करने के बाद 3 से 4 प्राचीन सिक्के मिले थे।
पहले मिल चुके हैं सिक्के
वहीं, इससे पहले यहां पर मूर्तियां समेत कई सनातनी (ASI Survey In Bhojshala) आकृती वाले पत्थर भी निकल चुके हैं। हालांकि खुदाई में मिले सिक्के किस धातु और किस काल के है, इसका पता लगाने के लिए टीम ने केमिकल विशेषज्ञों ककी मदद से सिक्कों की सफाई की जा रही है। हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि ये सिक्के परमारकालीन काल के हो सकते हैं।
मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई आज
मुस्लिम पक्ष ने भोजशाला में सर्वे (ASI Survey In Bhojshala) रोकने व कमाल मौलाना के वंशज को शामिल करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिसके बाद इसमें हिंदू पक्ष को भी नोटिस जारी किया गया था और 4 हफ्ते में जवाब देने के आदेश दिए थे। जिसके बाद आज (3 मई को) इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।
ये भी पढ़ें- Ujjain Rape Case: महाकाल की नगरी में नाबालिग के साथ हुआ दुष्कर्म, 3 लड़कों ने मिलकर किया रेप; उज्जैन में बवाल