Gyanvapi Survey Report: ASI ने वाराणसी जज को सौंपी सील बंद रिपोर्ट, जानें 1500 से ज्यादा पेज में क्या हुआ खुलासा

ज्ञानवापी मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है जहां पर वाराणसी के जिला जज को ASI के एडिशनल डायरेक्टर ने सील बंद रिपोर्ट पेश की है।

Gyanvapi Survey Report: ASI ने वाराणसी जज को सौंपी सील बंद रिपोर्ट, जानें 1500 से ज्यादा पेज में क्या हुआ खुलासा

Gyanvapi Survey Report: ज्ञानवापी मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है जहां पर वाराणसी के जिला जज को ASI के एडिशनल डायरेक्टर ने सील बंद रिपोर्ट पेश की है। इस दौरान पेश की गई रिपोर्ट में 1500 से ज्यादा पेज दर्ज है और इनमें कई प्रकार के खुलासे हुए है।

मुस्लिम पक्ष ने याचिका में कही थी ये बात

आपको बताते चलें, ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट में याचिका लगाई थी। जिसमें कहा था कि, सर्वे की रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में पेश हो और बिना हलफनामे के किसी को भी सार्वजनिक करने की इजाजत न दी जाए। ASI को ज्ञानवापी के सर्वे के दौरान खंडित मूर्तियां, घड़ा, चिह्न जैसे 250 अवशेष मिले थे। इन्हें डीएम की निगरानी में लॉकर में जमा कराया गया था। इन सभी अवशेषों को भी कोर्ट में पेश किया गया है।

https://twitter.com/i/status/1736682919975088489

इसके अलावा जिला जज ने ASI को रिपोर्ट सबमिट करने के लिए 18 दिसंबर की तारीख तय की थी। आज वादी-प्रतिवादी और दोनों पक्षों के सभी वकील मौजूद रहे। ASI की टीम सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए 5 बार एक्सटेंशन ले चुकी थी।

वजूखाने को छोड़कर सर्वे का था आदेश

आपको बताते चलें, ज्ञानवापी मामले को लेकर ASI सर्वेक्षण कराने की मांग कराने को लेकर 16 मई को याचिका दायर की गई थी। जहां पर इस मामले में चार महिलाओं की अगुआई वकील विष्णु शंकर जैन ने की थी। हिंदू पक्ष के वकील ने वहां हिंदू मंदिर के प्रतीक चिह्न मिलने का दावा किया था। इसके बाद वाराणसी के जिला जज डॉ. अजय कृष्‍ण विश्वेश की कोर्ट ने 21 जुलाई 2023 को ज्ञानवापी परिसर के सील वजूखाने को छोड़कर बाकी सभी हिस्‍से और तहखानों के सर्वे का आदेश दिया था।

ये भी पढ़ें

CG News: सीएम विष्णुदेव साय आदिवासी समाज सम्मान समारोह में हुए शामिल, पदाधिकारियों ने सौपां मांग पत्र

Sharad Pawar Statement: मैं भले 84 साल का हूं, लेकिन बूढ़ा नहीं हुआ हूं, जानिए क्या बोले NCP प्रमुख

Umesh Pal Case: उमेश पाल केस में शामिल नफीस बिरयानी को आया हार्ट अटैक, इलाज के दौरान तोड़ा दम

MP News: भोपाल के इन 18 इलाकों में आज बिजली रहेगी गुल, निपटा लें जरूरी काम

CG News: अनियमित कर्मचारियों ने की 100 दिनों में सेवा नियमित करने की मांग

Gyanvapi Survey Report, ASI Report News, Muslim side, Prayagraj News

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article