IND vs ENG: चेन्नई की पिच पर अश्विन का धमाल, हरभजन सिंह को छोड़ा पीछे

चेन्नई की पिच पर अश्विन का धमाल, हरभजन सिंह को छोड़ा पीछे, Ashwin rocked Chennai pitch, left behind Harbhajan Singh In IND vs ENG

IND vs ENG: चेन्नई की पिच पर अश्विन का धमाल, हरभजन सिंह को छोड़ा पीछे

चेन्नई। (भाषा) सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आज हरभजन सिंह को पीछे छोड़कर (IND vs ENG) भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गये। अश्विन ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी बेहरतीन ऑफ स्पिन से बेन स्टोक्स को आउट करने के बाद हरभजन को पीछे छोड़ा (IND vs ENG) जिनके नाम 28.76 के औसत से 265 विकेट हैं।

अश्विन का औसत 22.67 है। महान स्पिनर अनिल कुंबले भारत में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं जिन्होंने 24.88 के औसत से 350 विकेट लिये हैं। वह भारत के टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं जिनके नाम 619 विकेट हैं। हरभजन इस सूची में 417 विकेट से तीसरे और 400 विकेट के करीब बढ़ रहे अश्विन चौथे स्थान पर हैं। कपिल देव इस सूची में 434 विकेट से दूसरे नंबर पर हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article