हाइलाइट्स
- IPL का आगाज 22 मार्च से
- शुरुआती मैच CSK Vs RCB
- चेन्नई मैच के सभी टिकट बिके
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का रंग क्रिकेट फैंस पर टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही चढ़ने लगा है। टिकटों को लेकर मारा-मारी शुरू हो गई है।
हालत यह है कि नामी क्रिकेटर्स को भी टिकट नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है।
टीम इंडिया के क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन को IPL 2024 के ओपनिंग मैच के टिकट नहीं मिल पाए हैं।
यह मैच 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( RCB) के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है।
अश्विन खुद राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं, लेकिन वे अपने बच्चों के लिए ओपनिंग मैच के टिकट लेना चाहते हैं।
अश्विन ने CSK को क्या लिखा पोस्ट में?
Unreal ticket demand for the #CSKvRCB #IPL2024 opener at Chepauk.
My kids want to the see opening ceremony and the game.@ChennaiIPL pls help🥳— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) March 18, 2024
अश्विन की फैमिली चेन्नई में रहती है और उन्होंने टिकट के लिए सोशल मीडिया पर CSK मैनेजमेंट से गुहार लगाई है।
अश्विन ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि इस मैच के टिकट की बहुत ज्यादा डिमांड है।
मेरे बच्चे ओपनिंग सेरेमनी और मैच देखना चाहते हैं।
कुछ समय में ही बिक गए सारे टिकट
IPL 2024 के टिकट सोमवार, 18 मार्च से ऑनलाइन मिल रहे हैं। पहले मैच का टिकट सोमवार को सुबह 8 बजे से मिलना शुरू हुआ।
लेकिन कुछ ही समय में सारे टिकट बिक गए। अश्विन का परिवार भी ऐप से टिकट नहीं खरीद पाया।
जिसके बाद अश्विन को CSK मैनेजमेंट से अनुरोध करना पड़ा।
चेन्नई के पहले चरण के सभी मैचों के टिकट बिके
CSK को IPL के पहले चरण के घोषित शेड्यूल में चार मैच खेलने हैं। जिनमें दो मैच होम ग्राउंड चेपॉक ( एमए चिदंबरम स्टेडियम ) में खेलने हैं।
चेन्नई के ना केवल चेपॉक में खेले जाने वाले मैच के ही टिकट बल्कि अन्य जगहों पर CSK के खेले जाने वाले मैचों के टिकट भी बिक गए हैं।
इन मैचों के टिकट के आगे coming soon लिखा दिखाई दे रहा है।
CSK को अपने दो मैच चेन्नई में ही खेलना हैं
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) को पहला मैच 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ चेन्नई में ही खेलना है। यह टूर्नामेंट शुरुआती मैच है
जबकि टीम का दूसरा मैच चेपॉक में ही 26 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ है।
CSK को अपना तीसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापट्नम में 31 मार्च को खेलना है और चौथा मैच 5 अप्रैल को सनराजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में खेलना है।
यह खबर भी पढ़ें: IPL 2024 Schedule: दो चरणों में होगा आईपीएल, पहले चरण के 21 मैचों में 4 डबल हैडर, जानिए पूरा शेड्यूल
ऑन लाइन के टिकट के लिए गाइडलाइन
आईपीएल मैनेजमेंट ने मैचों की ऑल लाइन टिकट के लिए गाइड लाइन जारी की है।
जिसके मुताबिक एक बार में 2 से 10 टिकट तक लिए जा सकते हैं। ये टिकट 2 साल से अधिक उम्र का कोई व्यक्ति टिकट खरीद सकता है।
यह खबर भी पढ़ें: IND vs ENG: अश्विन ने किया बेन स्टोक्स को 12वीं बार आउट, बनाया नया रिकार्ड
चेपॉक में 1700 से 7500 रुपए का टिकट
आईपीएल में हर फ्रेंचाइजी को अपने होम ग्राउंड में होने वाले मैचों के टिकट की दर निर्धारण का अधिकार है।
चेन्नई के चेपॉक में होने वाले मैचों का सबसे कम दर का टिकट 1700 रुपए का है, जबकि टिकट का अधिकतम दाम 7500 रुपए निर्धारित किया गया है।