Ashutosh Rana In Ujjain: महाकाल की शरण में पहुंचे आशुतोष राणा, पटोले के बयान पर साधी चुप्पी

Ashutosh Rana In Ujjain: महाकाल की शरण में पहुंचे आशुतोष राणा, पटोले के बयान पर साधी चुप्पी Ashutosh-Rana-reached-Mahakala's-shelter-silent-silence-on-Patole's-statement

Ashutosh Rana In Ujjain: महाकाल की शरण में पहुंचे आशुतोष राणा, पटोले के बयान पर साधी चुप्पी

उज्जैन। बॉलिवुड अभिनेता आशुतोष राणा शुक्रवार को उज्जैन पहुंचे। यहां आशुतोष ने बाबा महाकाल के दर्शन कर कोरोना संक्रमित लोगों के स्वास्थ्य की कामना की। यहां बाबा के दर्शनों के बाद आशुतोष ने पत्रकारों से बातचीत की है। राणा ने कहा कि हम इस महामारी के भीषण दौर से गुजर रहे हैं। कालों के काल बाबा महाकाल हैं जो भूत, भविष्य और वर्तमान तीनों कालों के अधीष्ठाता हैं। तीनों कालों से परे बाबा महाकाल से लोगों को स्वस्थ्य रखने की कामना की है। बता दें कि राणा इससे पहले भी कई बार उज्जैन आते रहे हैं। राणा के कुछ परिचित भी यहां के रहने वाले हैं। कई बार राणा यहां अपने परिचितों से मिलने के लिए भी शहर में आते रहते हैं।

पटोले के बयान पर साधी चुप्पी
राणा ने अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार को हाल ही में मिलने वाली धमकी को लेकर चुप्पी साध ली है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा था कि मंहगाई पर अभिनेताओं को बेलना चाहिए। पटोले ने यह भी कहा था यूपीए की सरकार के समय अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन ने काफी बयान दिए थे। अब एनडीए की सरकार में बढ़ी पेट्रोल की कीमतों पर भी अभिनेताओं को बयान देनी चाहिए। पटोले ने कहा था कि इन अभिनेताओं की फिल्मों की शूटिंग महाराष्ट्र में नहीं होने देंगे और न ही यहां फिल्में रिलीज होने देंगे। पटोले के इस बयान पर भी आशुतोष ने चुप्पी साध ली। वह बिना कुछ कहे ही आगे बढ़ गए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article