Ashoknagar News: अशोकनगर जिला अस्पताल में घुसा सांड , मरीज जान बचाकर भागे

Ashoknagar Hospital Bull Attack:अशोकनगर जिला अस्पताल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जिसको लेकर अस्पताल की सुरक्षा को लेकर सवाल किया जा रहें हैं। दरसल, अचानक एक सांड जिला अस्पताल के मदर वार्ड में में घुस गया और बेड पर चढ़ गया,

Ashoknagar Hospital

Ashoknagar Hospital Bull Attack: अशोकनगर जिला अस्पताल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जिसको लेकर अस्पताल की सुरक्षा को लेकर सवाल किया जा रहें हैं। दरसल, अचानक एक सांड जिला अस्पताल के मदर वार्ड में में घुस गया और बेड पर चढ़ गया, जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। घटना के बाद वार्ड में प्रसव के बाद भर्ती महिलायें और उनके परिजन अपनी जान बचाकर भागे।

30 मिनट तक रहा सांड का आतंक

इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक काले रंग का सांड अचानक वार्ड में घुस आता है। एक बेड से दूसरे बेड पर चढ़  जाता है। फिर थैली में रखे सामान को खाने लगता है| आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद उसे बाहर निकाला जाता है। यह घटना रात 8 बजे की बताई जा रही है, सांड वार्ड में घुस गया जिसको देखकर प्रसूति महिलाएं और उनके परिजन वहां से भाग गए।

नवजात के बैड पर चढ़ा सांड

जब सांड को भगाने की कोशिश की गई तो सांड बेड से उतरकर दूसरे बेड पर चढ़ गया। जहां उस बेड में पहले एक नवजात सो रहा था। इसके बाद जब वाइपर से उस पर प्रहार किए गए तो करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद सांड बाहर निकल सका और मरीजों की जान में जान आई।

ये भी पढ़ें:  प्राइवेट स्कूलों में आक्रोश: एसोसिएशन का बदले नियमों पर विरोध, हड़ताल का कई जिलों में असर, मान्यता के लिए आज आखिरी दिन

सुरक्षा पर उठायें जा रहें हैं सवाल

अब इस पूरी घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं। एक सांड अचानक अस्पताल में घुस आता है और किसी को भनक तक नहीं लगी। राहत की बात ये रही कि जिस वक्त सांड वार्ड में घुसा उस समय महिलाएं जाग रही थी।

की जाएगी सख्त कार्रवाई

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. डी के भार्गव ने घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, "मदर वार्ड में एक सांड के आने की खबर मिली है. मामले को संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है। जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भोपाल में‌ उद्योगपति की पत्नी ने खाया जहर: ईडी‌ के छापों‌ के बीच‌ उठाया कदम,‌ 6‌ लोगों को बताया जिम्मेदार

publive-image

भोपाल में जय श्री गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर पायल मोदी ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है। उन्हें गंभीर हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। चूना भट्टी पुलिस के मुताबिक पायल मोदी के परिजनों ने एक सुसाइड नोट भी पुलिस को दिया है जिसमें उन्होंने कुछ लोगों पर प्रताड़ित किए जाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।पूरी खबर पढ़ें..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article