Ashoknagar: सांसद-विधायक के आदमी हो तो भी जूते मारकर काम कराएंगे… जिला CEO की सचिवों को धमकी.!
अशोकनगर के ईसागढ़ जनपद पंचायत कार्यालय में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान हंगामा हो गया.. दरअसल बैठक के दौरान एसडीएम और जनपद सीईओ भी मौजूद थे.. उसी वक्त जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन का फोन, जनपद सीईओ के पास आया.. उन्होंने फोन स्पीकर पर रखा.. आरोप हैं कि, उन्होंने सचिवों से कहा कि- सांसद-विधायक के आदमी हो तो भी जूते मारकर काम कराएंगे… उनका इतना कहते ही, पंचायत सचिव और रोजगार सहायक ने बैठक का बहिष्कार कर दिया.. कर्मचारियों ने जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और धमकी देने के आरोप लगाए हैं.. नाराज सचिवों ने जिला पंचायत सीईओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.. नाराज सचिवों ने इस पूरे मामले की शिकायत अशोकनगर कलेक्टर से की है.. कलेक्टर आदित्य सिंह का कहना है कि, सचिव और सहायक सचिवों ने शिकायत दर्ज कराई है.. इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी..